ब्रेकिंग
Khandwa : “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ समापन खंडवा : सद्भावना मंच ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन। Harda News: डेंगू दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ Harda News: आईटीआई हरदा व रहटगांव ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया Harda News: मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन-पत्र 25 जुलाई तक भरे जा सकेंगे Harda News: डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ Harda News: किसानों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़कर 31 मई की गई Harda News: मसनगांव में 18 मई को विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी Harda News: मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले 4 स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु. का अर्थदंड, 15 दिन में बढ़ी... Harda News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करायें, कलेक्टर श्री सिंह न...

Accident News: कार व ट्राले की जोरदार भिडंत हादसे में 9 दोस्तों की मौत, अकलेरा में 7 दोस्तो की एक साथ निकली अर्थिया

दोस्त की शादी को यादगार बनाने किया था रात भर डांस

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। अपने दोस्त की शादी को यादगार बनाने के लिए सभी दोस्त मिलकर खूब नाचे। इसके बाद रात करीब 2 केक बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान रात 3 बजे राजस्थान में अकलेरा के पास उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 9 दोस्तों की मौत हो गई व एक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद से शादी वाले परिवार मृतको के परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान से बारात राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में आई थी। जहां राजस्थान के अकलेरा के विजय बागरी के साथ डूंगरी की आशा उम्र 19 वर्ष का विवाह तय हुआ था। रात 8 बजे अकलेरा से बारात डूंगरी पहुंची जहां बारातियों ने भोजन किया। खेत में बरात ठहराई वहां से विवाह स्थल से डीजे के साथ बरात नाचते हुए रात करीब 11 बजे विवाह मंडप पहुंचे। इसके बाद दूल्हे के दोस्त रात करीब 2 बजे दोस्त वापस घर अकलेरा जाने के लिए 10 दोस्त कार में सवार होकर डूंगरी से रवाना हो गए।

कार और ट्राले की जोरदार टक्कर

इसी दौरान अकलेरा पास जयपुर-जबलपुर हाइवे पर उनकी कार और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 9 दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया था।इस घटना के अगले दिन पूरे शहर में गम का माहौल बन गया। एक साथ 7 दोस्तो की अर्थियां उठी हर एक सुनने वाले की आंख आंसू थें।

भीषण दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़े
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्राले से टक्कर होने के बाद कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार मंे सवार 10 में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद से ही इधर डुंगरी गांव में तो उधर अकलेरा में दुख का माहौल व्याप्त था।

- Install Android App -

# MP News

Don`t copy text!