मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : भवन निर्माण के दौरान छोटे – छोटे बच्चों को हमेशा दूर रखना चाहिए नही तो दुर्घटना घट जाती है। शहर में निर्माणाधीन एक मकान में काम कर रहे मजदूर की बच्ची अपनी मां को बुलाते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गई| जहां से बच्ची का सीढ़ी से पैर फिसला और सिर के बल के नीचे जा गिरी | इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खरगोन जिले ग्राम झिरन्या सुरेश नामक मजदूर अपने परिवार के साथ शहर बिचैली मर्दाना स्थित साकार टाउनशिप में काम करते है। मंगलवार की दोपहर में निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थें इसी दौरान उनकी ढाई साल की छोटी बच्ची मां को पुकारते हुए आई और सीढ़ियों से नीचे सर के बल जा गिरी। जिससे उसके सिर और सीने में चोट लगी। बच्ची को एम वाय अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।