आजकल लूटने के तरीके बदमाशों ने बदल लिए अब खुद पुलिस बनकर लोगो को लूट रहे हैं। पुलिस खुद हैरान है कि उनके नाम और वेशभूषा के रुप में कोन शातिर लोग बदमाशी कर रहे है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। विगत दिनों ही मालवा क्षेत्र में एक बस स्टेंड पर नकली पुलिसकर्मियों ने एक युवक की तलाशी के नाम पर उसके बैग से लाख रुपये के जेवर पार कर उसमें पत्थर रख दिए थें जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस थानें मे की थी। ऐसा ही एक मामला शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बताकर एक बुजुर्ग महिला से जेवर ऐंठ लिए हैं।
घटना अपोलो एनक्लेंव के पास की हैं। जहां पर 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला हंसा मिलन जैन को विश्वास में लेने के लिए शातिर बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बताया। कहा कि आगे बड़ी घटना हो गई है। ऐसा कहकर चैकिंग के बहाने रोका। महिला रिलायंश फ्रेश जा रही थी। बदमाशों ने उसे आगे लूट पाट हो रही ऐसा कह कर उसके जेवर, कंगन चैन उतरवा कर बैग में रखवाए और लेकर फरार हो गए। इधर महिला ने थानें में जाकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जेपी जमरे ने बताया कि घटनास्थल पर आस पास से सीसीटीवी फुटेज निकाल रहे।जल्द ही अपराधी पुलिस के कब्जें में होंगे।