ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

Investment Plan : कम समय में बनना चाहतें हैं अमीर, तो ये निवेश आपके लिए हैं बेहतरीन

Investment Plan : कई निवेशक बिना सोचे-समझे निवेश कर देते हैं, जिसके लिए वह बाद में कई बार पछताते भी हैं। जब पैसों की जरूरत होती है तो अपने निवेश से पैसा निकालना पड़ जाता है। यहां आपको ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जिसमें अगर सोच-समझकर निवेश किया जाए तो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं !

Investment Plan

कई निवेशक बिना सोचे-समझे निवेश कर देते हैं, जिसके लिए वह बाद में कई बार पछताते भी हैं। जब पैसों की जरूरत होती है तो अपने निवेश से पैसा निकालना पड़ जाता है। यहां आपको ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जिसमें अगर सोच-समझकर निवेश किया जाए तो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। साथ ही पैसों की जरूरत पड़ने पर कोई दिक्कत भी नहीं आएगी। यहां आपको निवेश के कुछ विकल्प बता रहे हैं जिसमें निवेशकों अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं। 30 सितंबर 2023 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए एक साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.9% की ब्याज दर मिल रही है। ब्याज का पेमेंट सालाना सालाना किया जाता है लेकिन कैलकुलेशन तिमाही होती है।

रेकरिंग डिपॉजिट (RD)

- Install Android App -

आरडी में आप 6, 9 या 12 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं। आरडी में जमा का न्यूनतम पीरियड छह महीने होता है। आरडी पर 6.75% से 7.25% की दर से ब्याज मिलता है।

डेब्ट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund)

आप छोटे पीरियड के लिए डेब्ट म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 12 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको औसतन 6% से 7% रिटर्न मिलेगा।

बैंक एफडी (Bank FD)

बैंक एफडी में आप 7 दिन से लेकर 1 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। वैसे आप 5 या 10 साल के लिए भी एफडी कर सकते हैं।अगर आप बिना जोखिम का रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको 1 साल की एफडी पर 3.40% से 5.75% तक ब्याज मिल सकता है।

कंपनी FD

कई कंपनियां अपने बिजनेस के लिए बाजार से पैसा जुटाती हैं। इसके लिए कंपनी एफडी जारी करती है। कंपनी FD पर बैंक से ज्यादा रिटर्न देती है। हालांकि, निवेश करने से पहले रेटिंग एजेंसी की दी रेटिंग के आधार पर निवेश कर सकते हैं। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस एफडी पर 7% और मणिपाल हाउसिंग फाइनेंस सिंडिकेट 8.25% ब्याज दे रहा है।