ब्रेकिंग
आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Investment Tips : इस स्कीम में 1 साल के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा तीन गुना ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल

Investment Tips : काफी ऐसे लोगों का मानना है कि लंबे समय का निवेश जरुर करना होगा। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। लेकिन काफी बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब आपको अचानक से पैसों की जरुरतों को पूरा करने के लिए अपनी एफडी और पॉलिसी को मैच्योरिटी से पहले ही भुनाना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ये जरुरी है कि आप अपने पैसों को एक लंबे समय के लिए निवेश करे और साथ ही स्मॉल सेविंग वाली स्कीम में निवेश करें।

Investment Tips

जिससे कि लॉन्ग टर्म के साथ में स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करें। जिससे कि काफी मुश्किल समय छोटी अवधि वाली स्कीम्स का पैसा आपके काम में आ सकता है। इस लेख में ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप 1 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और अच्छा खास रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक एफडी की जानें डिटेल

आपको बता दें इनवेस्टमेंट के काफी सारे ऑप्शन मौजूद होने के बाद लोग बैंक एफडी को खास ऑप्शन मानते हैं। अगर आप किसी भी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 सालों तक एफडी कराते हैं तो अलग-अलग अवधि के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। पोस्ट ऑफिस में भी आपको 1 साल से लेकर 5 सालों की एफडी का ऑप्शन मिलता है। आप उसके भी चुन सकते हैं। एफडी कराने से पहले बैकों और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों को देखें तो उसके बाद एक साल की एफडी कराएं।

- Install Android App -

कॉर्पोरेट एफडी

काफी सारे ऐसी कंपनियां हैं जो कि अपने कारोबार के लिए मार्केट में पैसा लगाती हैं और इसेक लिए वह कंपनियां एफडी को जारी करती हैं। ये बिल्कुल उसी तरह से काम करती हैं जैसे कि बैंक एफडी करती हैं। इसके लिए फॉर्म जारी करती है। इसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं। कॉर्पोरेट एफडी में ब्याज की दरें बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा ही होती हैं। बहराल बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में जोखिम होता है। लेकिन मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम काफी कम होता है। खासतौर पर कॉर्पोरेट एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 1 सालव से 5 सालों का होता है। आप अपनी सहुलियत के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं।

आरडी स्कीम

वहीं आरडी स्कीम की बात करें तो ये स्कीम एक प्रकार की गुल्लक की तरह ही होता है, जिसमें हर महीने आपको एक फिस्स अमाउंट जमा करना होता है। मैच्योरिटी पर आपको कुल राशि ब्याज सहित मिलता है। आरडी में आप 1 साल से लेकर अलग-अलग अवधि का ऑप्शन चुन सकते हैं। सभी बैंकों में आपको आरडी की सुविधा मिल जाएगी। आप काफी सारी बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्याज दर की तुलना करें और जहां भी ज्यादा ब्याज मिलें वहां पर पैसा निवेश करें आरडी स्कीम आपको पोस्ट ऑफिस में मिलता है। लेकिन यहां पर इसकी अवधि 5 सालों की होती है।

म्यूचुअल फंड

अगर आप 1 साल के लिए निवेश करना चाहते है तो आप म्यूचुअल फंड का ऑप्शन चुन सकते हैं और 12 महीने के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। आप डेट फंड में जो भी पैसा निवेश करते हैं और उसको सेफ रखना होता है। खासतौर पर जेट फंड की तय मैच्योरिटी डेट होती है। इसमें भी आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।