jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

IPL का 1000 वां मैच इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, कई बड़े रिकार्ड्स भी बने हैं, मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया

आईपीएल का 1000 वां मैच इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है। इस में राजस्‍थान ने मुंबई को 213 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बने हैं।मैच रविवार रात वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया। इस बड़े मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर 19.3 ओवर में इस रोमांचक मैच को 6 विकेट से जीत लिया|

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है

जब राजस्थान रॉयल्स ने पारी में 200 से अधिक रन बनाए और मैच गंवाना पड़ा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इससे पहले 11 बार 200 से ज्‍यादा रन का स्‍कोर कर चुकी है।

- Install Android App -

इन सभी 11 मैचों में राजस्‍थान अविजित रहा था।

राजस्थान रॉयल्‍स के यशस्वी जायसवाल  मैन ऑफ मैच, टीम के हारने बाद ये खिताब मिला था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार 124 रनों की पारी खेली  साथ ही वह सबसे बड़ा स्कोर अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में 124 शतकीय पारी खेलने के साथ यशस्वी चौथा बड़ा निजी स्कोर बनाने बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।