ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

IPL का 1000 वां मैच इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, कई बड़े रिकार्ड्स भी बने हैं, मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया

आईपीएल का 1000 वां मैच इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है। इस में राजस्‍थान ने मुंबई को 213 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में कई बड़े रिकार्ड्स भी बने हैं।मैच रविवार रात वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया। इस बड़े मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर 19.3 ओवर में इस रोमांचक मैच को 6 विकेट से जीत लिया|

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है

जब राजस्थान रॉयल्स ने पारी में 200 से अधिक रन बनाए और मैच गंवाना पड़ा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इससे पहले 11 बार 200 से ज्‍यादा रन का स्‍कोर कर चुकी है।

- Install Android App -

इन सभी 11 मैचों में राजस्‍थान अविजित रहा था।

राजस्थान रॉयल्‍स के यशस्वी जायसवाल  मैन ऑफ मैच, टीम के हारने बाद ये खिताब मिला था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार 124 रनों की पारी खेली  साथ ही वह सबसे बड़ा स्कोर अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में 124 शतकीय पारी खेलने के साथ यशस्वी चौथा बड़ा निजी स्कोर बनाने बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।