मकउ़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। बदमाशों ने राह चलते बाईक पर सवार होकर आते जाते लोगो के गले से चैन ,हाथा से मोबाईल पर्स छीनकर रफूचक्कर हो जाते है। ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आई है। गौर चौकी क्षेत्र के टीएफआरआइ के पास रात बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी लगते ही गौर पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने पूछताछ कर आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले। मामले में जांच कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
बदमाश शिक्षिका से मोबाइल छीनकर हुए फरार
पुलिस ने बताया कि एक शिक्षका शुक्रवार रात टीएफआरआइ के पास से कहीं जा रही थीं। तभी बाइक सवार आरोपी उनके पास पहुंचे और हाथ में झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बरगी की ओर भाग निकले। पुलिस मोबाइल फोन की टॉवर लोकेशन का भी पता लगा रही है। इधर महिला ने मामले में एफआइआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया है।
पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफतार किया
ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे 12 जुआरियाें को लार्डगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार जुआरियों के नाम कछियाना निवासी अभय साहू जगदीश मंदिर निवासी शिवम रायए लाल स्कूल निवासी पंकज अग्रवालए भैरो मंदिर निवासी सचिन कुशवाहाए अमन चौरसियाए अब्राहम उर्फ रसगुल्लाए लरज सेनए छिन्न कोरीए रहित सेनए लक्कू मराठा एवं किशन लाल चौधरी है। जुआरियों के पास से 4050 रुपए जब्त किए गए।