ब्रेकिंग
हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग : मुहिम हुई तेज, हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने को लेकर लगाएं नारे ! ... हरदा:- हरदा-इंदौर रेल लाइन को लेकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन , विधायक दोगने ने ... सिवनी मालवा: घर के सामने खड़ी हुई बाइक चोरी करने वाले आरोपी चोर को शिवपुर पुलिस ने हरदा से किया गिरफ... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, शिकायतो के समाधान के लिए अधिकारिय... Kheti kisani हरदा: नहरों की साफ-सफाई व रखरखाव का कार्य प्रारम्भ* ई-श्रम कार्ड की नई लिस्ट: पैसे आने शुरू, चेक करें अपना नाम लाडली बहना योजना में दीवाली पर मिलेगा खास तोहफा, जानिए कब आएंगे ₹250 और 18वीं किस्त का पैसा आज से शुरू होगा BSNL की 4G और 5G सेवाएं, ग्राहकों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का... सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी 2,800 रुपये सस्ती हुई, जानें ताजा भाव और अब क्या हो सकता ... PM Awas Yojana Gramin 2024: सबको मिलेगा पक्का मकान, नए आवास सर्वे हुआ शुरू

हरदा:- हरदा-इंदौर रेल लाइन को लेकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन , विधायक दोगने ने त्वरित CM , PM मोदी और रेल मंत्री को लिखा पत्र

हरदा:  विधायक डॉ. दोगने द्वारा ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत के प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व म.प्र. के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाईन स्वीकृत करने की मांग की गई। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया की इस जनहित की मुहिम में वह हरदा-इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाउंडेशन के साथ है। और वह जनहित के उक्त मुद्दे को विधानसभा में भी उठायेगे। इसके पूर्व भी हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा जनहित में रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर इंदौर से संदलपुर आने वाली रेलवे लाईन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की मांग की जा चुकी। ज्ञापन सौंपते समय हरदा-इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाउंडेशन हरदा के संरक्षक शांति कुमार जैसानी, अमित तोषनीवाल, धीरज मुंडरा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

डॉ. रामकिशोर दोगने विधायक ने पीएम को लिखा पत्र।

पत्र में इन बिंदुओं पर रखी अपनी बात !

 प्रति,

मान, श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली.

2. मान, श्री अश्विनी वैष्णव जी. रेल मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली.

3. मान. डॉ. मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, भोपाल।

विषय : हरदा इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाऊण्डेशन हरदा म.प्र. की विभिन्न मांगों के संबंध में।

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हरदा इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाऊण्डेशन हरदा

म.प्र. द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर जनहित हेतु अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया है। जो कि निम्नानुसार है। 

1, जबलपुर-इंदौर व्हाया बुचनी रेल लाईन का मार्ग स्वीकृत होकर प्रारंभ हो रहा है जो कि हरदा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से मात्र 30 कि.मी. दूर संदलपुर से होकर यह रेल लाईन निकल रही है। जानकारी के अनुसार लगभग 220 कि. मी. की यह बुदनी-इंदौर रेल लाईन के लिए 3261 करोड़ रूपये स्वीकृत किए जाकर 1080 करोड़ रूपये आवांटित किए जा चुके है। हरवा-संदलपुर रेल लाईन बनाने में लगभग 400 करोड़ रूपये का खर्चा आना है। इस हेतु हरदा से संदलपुर रेलवे लाईन स्वीकृत कर इंदौर से जोड़ा जाएगा तो हरदा जिले सहित अन्य आस-पास के जिले व तहसीलों को लाभ मिलेगा।

- Install Android App -

2. हरदा रेलवे स्टेशन काफी प्राचीन है. यह सीधा कोलकत्ता, हैदराबाद, मुम्बई, नागपुर, सोमनाथ आदि से जुड़ा हुआ है. केवल इंदौर से सीधा सम्पर्क नहीं है। जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों होती है।

3. बुदनी-इंदौर व्हाया संदलपुर के बीच 14 बड़े पुल एवं पुलिया आते है, जबकि संदलपुर मैदानी इलाका है. संदलपुर से हरदा को जोड़ने हेतु केबल नर्मदा नदी पर एक ही पुल बनाना पड़ेगा। जी कि केन्द्र के लिए आसान कार्य है।

 4. हरदा शहर के आस-पास तहसील के अधिवक्तागणों को हाई कोर्ट इंदौर आना-जाना पड़ता है। रेलवे लाईन जुड़ने से उनके समय में बचत होगी।

5. इंदौर शहर में बड़े अस्पताल एवं उत्तम चिकित्सा व्यवस्था होने से हरदा से मरीजो को चिकित्सा सुविधा हेतु प्रति सप्ताह इंदौर जाना पड़ता है। सड़क परिवहन में समय अधिक समय लगता है। रेलवे लाईन होने से मरीजों को भी समय की बचत होगी एवं आर्थिक लाभ मिलेगा।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त मांग का निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे।

पृ.क्र. 1985/ विधायक हरदा/रेलवे/31/2024

भवदीय ( राम किशोर दोगने)

प्रतिलिपि – 1. श्री शांति कुमार जैलानी, संरक्षक हरदा इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना पौसानी

फाऊण्डेशन हरदा की और सूचनार्थ प्रेषित।