Jhabua Big News: जमीन में गढ़े धन निकालने का लालच, युवक से तीन तांत्रिक बाबाओं ने की 08 लाख की ठगी , राणापुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ ✍️✍️ झाबुआ : राणापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाडलवा में दिनांक 14 नवंबर 2023 को फरियादी सुनील पिता लक्ष्मण मावी निवासी ग्राम पाडलवा तहसील रानापुर के साथ 03 अज्ञात बाबा द्वारा जमीन में गढे धन को बताकर निकालने के लिये हवन व पुजा पाठ आदि करने के नाम पर बेईमानी पुर्वक, छल व धोखाधडी करके फरियादी सुनील मावी से 8 लाख रुपये की ठगी की गई। फरियादी की सुचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 420,34 भादवि.का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा आरोपीयो को गिरफ्तार करने एवं ठगी के रुपये बरामद करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। राणापुर थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कर्व, एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए। अज्ञात बाबा की तलाश में जुट गई एवं प्रकरण की सुक्ष्मता से जांच कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोलु पिता राजु नाथ उम्र 24 साल भाटी निवासी उटावद धार, दीपक पिता प्रेम नाथ उप्र 28 साल निवासी उटावद जिला धार, सनी पिता श्याम नाथ (पडीयार) उम्र 25 साल निवासी संजय नगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से ठगी के 7 लाख नगदी बरामद किये गये।
आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय कार्य –
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक नरेश ननामा, प्रधान आरक्षक मनोज मीणा, आरक्षक मुकेश, आरक्षक अनिल का महत्वपुर्ण योगदान रहा।