जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल में घुसकर हिंदू टीचर की हत्या कर दी। महिला टीचर का नाम रजनी बाला है। इसी तरह कुछ दिन पहले आतंकियों ने राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से रजनी के परिवार में मातम का माहौल है। रजनी भट्ट प्रधानमंत्री पैकेज की तहत सेवाएं दे रही थीं। वे मूल रूप से गोपालपुर की रहने वाली थीं। रजनी बाबा की हत्या के बाद स्थानीय हिंदुओं में गुस्सा है। वहीं विपक्षी नेताओं ने घटना पर अफसोस जताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया कि सब मारे जाएंगे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED दफ्तर जाते समय फारुख ने यह बात कही।
ब्रेकिंग