ब्रेकिंग
Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त

JNU में कंडोम गिनने वाले ज्ञानदेव का नहीं चला ‘ज्ञान’, BJP ने काटा टिकट

नई दिल्ली: भाजपा ने राजस्थान विधानसभा के लिए अपने 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी, जिसमें तीन मंत्रियों सहित 15 विधायकों को शामिल नहीं किया गया है। भाजपा अब तक 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 162 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। निवर्तमान मंत्री बाबूलाल वर्मा, राजकुमार रिनवा और धन सिंह रावत को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा विधायक ज्ञानदेव अहूजा का नाम भी सूची में शामिल नहीं है।

- Install Android App -

अहूजा 2016 में अपने उस बयान के बाद सुर्खियों में आए थे कि जेएनयू परिसर में प्रतिदिन हजारों कंडोम पाए जाते हैं। उन्‍होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं। उन्होंने  कहा था कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ ‘गलत काम’ के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। वह अनवर जिले के रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह है भाजपा की 31 नामों की दूसरी सूची 
मौजूदा सरकार में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को झोटवाड़ा और काली चरण सराफ को मालवीय नगर जयपुर से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा श्री गंगानगर से विनिता आहूजा, अनूपगढ़(सुरक्षित) से संतोष बावरी, संगरियां से गुरदीप सिंह शाहपीणी, बीकानेर पश्चिम से गोपाल जोशी ,श्रीडूंगरगढ से ताराचंद सारस्वत ,नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि , सीकर शहर से रतन जलधारी , दूदू से डा़ प्रेम चंद बैरवा, बगरू (सुरक्षित) से कैलाश वर्मा, बस्सी (सुरक्षित) से कन्हैया लाल मीणा , चाकसू(सुरक्षित) से रामोतार बैरवा , रामगढ़ से सुखवंत सिंह ,कठुमर से बाबू लाल मैनेजर , बसेड़ी (सुरक्षित)से छीतरिया जाटव ,राजाखेेड़ा से अशोक शर्मा, हिण्डौन से मंजू खेरवाल , सिकराय से विक्रम बंसीवाल,जैसलमेर से सांगसिंह भाटी को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है।  इसी तरह पोकरण से प्रताप पुरी , शिव से खुमाण सिंह , चौहटन से आदूराम मेघवाल ,गढ़ी से कैलाश मीणा ,बांसवाडा से अखडू महिरा, कपासन से अर्जुन जीनगर, नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह , जहाजपुर से गोपीचंद मीणा , केशवराय पाटन से चन्द्रकांता मेघवाल और डग से कालूलाल मेघवाल पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।