कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई में लगा रहे चक्कर! जनसुनवाई में कब होगी सुनवाई!
हरदा। जिले के रहटगांव तहसील के ग्राम फुलड़ी निवासी एक बुजुर्ग काशीप्रसाद गौर की पैतृक संपत्ति को उसके छोटे भाई दिलीप गौर ने हड़प ली। इतना ही नहीं दिलीप गौर के ऊपर उसकी एक बड़ी बहन चंदर बाई ने भी गंभीर आरोप लगाया। भादूगांव निवासी बुजुर्ग महिला ने जनसुनवाई में दो बार लगातार शिकायत करते हुए कहा कि दिलीप ने उसके हिस्से की पैतृक संपत्ति में दो एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली। बुजुर्ग महिला ने 7 लाख रुपए भी लेने का आरोप लगाया।
वर्तमान में दोनों भाई बहन अपने हिस्से की जमीन को पाने के लिए लगातार जिला कलेक्टर कार्यालय और जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगा रहे है। देखना होगा कि बुजुर्ग भाई बहन को कब तक इंसाफ मिलेगा।
और दिलीप गौर पर कब राजस्व विभाग कार्यवाही करेगा।
इधर मालूम हो कि काशी प्रसाद गौर के हिस्से की जमीन ओर मकान दिलीप गौर ने धोखाधड़ी कर हड़प चुका है। पीड़ित बुजुर्ग भी लंबे समय से जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगा रहा है। आखिर इन बुजुर्गो को कब न्याय मिलेगा ये देखना है।