Harda News: कमल पटेल द्वारा पोते के साथ मतदान का मामला! हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की !
हरदा : मीडिया में इस मामले के आने के बाद कांग्रेस ने लेटरहेड पर 10 मई की तारीख लिखकर आज 11 तारीख को शाम को मीडिया को मेल कर शिकायत से अवगत कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लोकसभा क्षेत्र 29 को शिकायती पत्र लिखकर कमल पटेल एवं मतदान केंद्र पर मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो 7 मई को मतदान के दौरान पॉलिटेक्निक मतदान केंद्र पर पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ ईवीएम पर जाकर मतदान किया था। इस दौरान मतदान कक्ष की तस्वीर और वीडियो पटेल के समर्थकों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे।
मकड़ाई एक्सप्रेस ने आज इस खबर को प्रसारित कर सवाल उठाए थे।
क्या है शिकायत-
श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी विधानसभा 135 लोकसभा क्षेत्र 29 हरदा
विषय -आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बाबत
महोदय जी,
उपरोक्त विषय अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दिन हरदा के पूर्व विधायक कमल पटेल अपने पोते को साथ ले जाकर उसके हाथों से मतदान किया गया जो कि उनके द्वारा ही अपनी फेसबुक पर पुष्टि कि एवं अपने अकाउंट से ही मतदान के दिन की मतदान केंद्र के बाहर एवं मतदान केंद्र के अंदर मतदान मशीन के साथ में अपने पोते एवं स्वयं की फोटो को फेसबुक के ऊपर शेयर किया है | उपरोक्त कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है कमल पटेल के खिलाफ इस संबंध में हमारी शिकायत दर्ज की जाए
एवं शिकायत पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए क्योंकि उनके इस कृत से मतदान की कार्यवाही से गोपनीयता भंग की गई है
जो कि आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन है |साथी जिस केंद्र पर यानी कि पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के कक्षा 2 में उपस्थित समस्त निर्वाचन के कर्मचारी एवं अधिकारी भी इस में शामिल है जो कि उनके द्वारा मतदान कक्ष में यहां एक और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कैमरा मोबाइल घड़ी एयरफोन प्रतिबंधित है श्री कमल पटेल द्वारा मोबाइल या कैमरा ले जाया गया है जिसे उन्होंने तस्वीर खींची है मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने के कारण बूथ पर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस कृत में शामिल पाए जाते हैं अतः इनके खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है अतः समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के ऊपर भी उचित कार्यवाही अपेक्षित है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं का वापस से नहीं हो एवं निर्वाचन आयोग के कल्पना के अनु रूप +निष्पक्ष+ निर्भीक निडर मतदान एवं गोपनीयता बनी रहे | इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके| उपरोक्त तथ्यों के संलग्न कमल पटेल जी की फेसबुक के छायाचित संलग्न है एवं मतदान केंद्र की सीसीटीवी के फुटेज भी इसके साक्षी है जोकि आपके पास में उपलब्ध हैउपरोक्त सारे तथ्यों को ध्यान रखते हुए कमल पटेल एवं निर्वाचन मतदान केंद्र पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर हमें सूचित करने का कष्ट करें |
ओम पटेल/संजय जैन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी हरदा