करवा चौथ: पति ने पहले पत्नी का व्रत खुलवाया फ़िर साड़ी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त! आखिर क्यों उठाया खौफनाक कदम पढ़े पूरी खबर
मकडाई एक्सप्रेस 24 हरियाणा एजेंसी। राज्य के संभल जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है।जहा करवा चौथ के दिन ही पति ने फांसी लगा ली। पत्नी ने उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। लेकिन उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात से नाराज होकर युवक ने जंगल जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पूरी घटना विस्तार से
सम्भल जिले के कैला देवी थाना के गांव सिहावली का है। महेश 26 पुत्र रामकिशोर एक इंटर कॉलेज में चौकीदार है। उसकी पत्नी प्रीति ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। महेश कॉलेज से घर आया, तो उनका आपस में किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान कोई बात उसके दिल मे लगी इस से वह काफी तनाव में आ गया था।
पहले पत्नी का व्रत खुलवाया
युवक महेश ने सबसे पहले पत्नी के साथ मिलकर करवा चौथ की सारी रस्में पूरी की। उसने प्रीति का व्रत खुलवाया। इसके बाद वह रात करीब 9 बजे वह प्रीति की साड़ी लेकर बिना किसी को बताए जंगल की ओर निकल गया।
सुबह पेड़ पर लटका मिला शव
महेश ने गांव के पास मौजूद एक तालाब के किनारे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घर पर मौजूद लोगों को महेश नहीं दिखा, तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की मदद से परिवार के लोगों को उसका शव पेड़ पर लटका मिला। उसको तुरंत उतारकर हॉस्पीटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। महेश की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रीति भी सदमे हैं।