ब्रेकिंग
हरदा, मप्र: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी दीप्ति सिंह, समाज के पदाधिकारियों ने ... हंडिया:  दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, समाज में आक्रोश। हरदा: भगवानपुरा में ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित किया गया ! कलेक्टर श्री सिंह ने मोटे अनाज से बने पोष... खंडवा: 20 भेड़ बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार! मसनगावं-हंडिया सड़क मार्ग स्वीकृत कराने पर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया हरदा विधायक डॉ. दोगने का आभ... हंडिया : सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक संपन्न!  खंडवा: नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गुंजा मनोकानेश्वर मंदिर मानसून जाते जाते फिर मारी पलटी! मप्र,के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट हरदा: जय श्री देव भगवान देवनारायण जी के जयकारों से गूंज उठा हरदा शहर, भगवान श्री देवनारायण जी की भव्... सिवनी मालवा: थाने में तैनात प्रधान आरक्षक की अटैक से मौत, नर्मदा पुरम में हुआ अंतिम संस्कार

खंडवा: 20 भेड़ बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार!

खंडवा: खंडवा जिले में एक बकरी चोर पकड़ाया गया। फरियादी मांगीलाल पिता सवाराम ऊर्फ शिवाजी जाति रेवाडी उम्र 25 साल ग्राम खांगडी ने थाने उपस्थित आकर लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट किया कि वह भेड बकरियां चराने का काम करता है। जिनका डेरा नर्सरी के पास ग्राम बैडिया खुर्द मे था। घटना दिनांक 27.08.24 के रात्री करीब 02.00 बजे के लगभग कुछ अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी की 20 भेड़ –बकरियो को चुराकर ले गये थे ।

फरियादी द्वारा भैड-बकरियो की तलाश करते नही मिलने पर थाने रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना धनगाँव मे अपराध क्र.201/24 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एवं श् एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी धनगाँव निरी. विजय वर्मा के नेतृत्व में थाना धनगाँव के अपराध क्रमांक 201/24 धारा 303(2) बीएनएस की विवचना के दौरान आरोपियो 1. पयलु पिता शंकर जाति भील उम्र 30साल निवासी उमरदड थाना कसरावद जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चुराई गई भेड-बेकरी की बिक्री की राशी जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय भूमिका:- थाना धनगाँव के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा, उनि निर्मल कन्नोजे, सउनि आनंदराम पटेल, आर 516 प्रमोद पंवार एवं आर 188 ओमप्रकाश रोमडे थाना धनगाँव की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।