ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

खंडवा: 20 भेड़ बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार!

खंडवा: खंडवा जिले में एक बकरी चोर पकड़ाया गया। फरियादी मांगीलाल पिता सवाराम ऊर्फ शिवाजी जाति रेवाडी उम्र 25 साल ग्राम खांगडी ने थाने उपस्थित आकर लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट किया कि वह भेड बकरियां चराने का काम करता है। जिनका डेरा नर्सरी के पास ग्राम बैडिया खुर्द मे था। घटना दिनांक 27.08.24 के रात्री करीब 02.00 बजे के लगभग कुछ अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी की 20 भेड़ –बकरियो को चुराकर ले गये थे ।

फरियादी द्वारा भैड-बकरियो की तलाश करते नही मिलने पर थाने रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना धनगाँव मे अपराध क्र.201/24 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खण्डवा महेन्द्र तारनेकर एवं श् एसडीओपी मूंदी रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी धनगाँव निरी. विजय वर्मा के नेतृत्व में थाना धनगाँव के अपराध क्रमांक 201/24 धारा 303(2) बीएनएस की विवचना के दौरान आरोपियो 1. पयलु पिता शंकर जाति भील उम्र 30साल निवासी उमरदड थाना कसरावद जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चुराई गई भेड-बेकरी की बिक्री की राशी जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय भूमिका:- थाना धनगाँव के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा, उनि निर्मल कन्नोजे, सउनि आनंदराम पटेल, आर 516 प्रमोद पंवार एवं आर 188 ओमप्रकाश रोमडे थाना धनगाँव की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।