खण्डवा : मोतियाबिंद जांच शिविर तथा चयनित मोतियाबिंद हितग्राहियों के ऑपरेशन हेतु शंकरा आई सेन्टर व चौइथराम फाउण्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि 2 नवंबर को ग्राम चिचगोहन में, 3 को कालमुखी, 6 को सिंगोट, 7 को आशापुर, 8 को खंडवा विजन सेन्टर, 20 को छैगांवमाखन एवं मूंदी, 21 को हरसूद, 22 को खंडवा विजन सेन्टर, 24 को जावर, 28 को खालवा, 29 को पंधाना व खंडवा विजन सेन्टर, 30 को सुलगाँव में चोईथराम फाउण्डेशन ट्रस्ट इन्दौर तथा 3 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद, 6 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलपुरा, 20 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरगांव बुजुर्ग, 24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में शंकरा आई सेन्टर, इन्दौर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन कर ऑपरेशन हेतु हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।
ब्रेकिंग