खंडवा : आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है । खंडवा जिले में 17 नवंबर को मतदान होना है इसको लेकर जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार आयोजन हो रहे हैं। वहीं जिले में सरकारी विभाग में कई ऐसे (लोक सेवक) अधिकारी एवं कर्मचारी वर्षों से जिले में ही जमे हुए है। क्या इन पर तबादला नीति लागू नहीं होती। उक्त टिप्पणी करते हुए समाजसेवी गणेश भावसार ने कहा कि उद्यानिक विभाग, बीज निगम, नापतोल विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,खाद्य औषधि विभाग, फूड विभाग, जिला पंचायत, जिला शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, आबकारी विभाग जैसे अन्य विभागों में कई वर्षों से पदस्थ हैं। इन अधिकारी एवं कर्मचारियों का तबादला ही नहीं होता है? इसमें से कहीं अधिकारी एवं कर्मचारियों को तो 15 वर्षों से अधिक समय खंडवा जिले में ही हो गया है यही अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्यो में कार्य कर रहे हैं। श्री भावसार ने आगे कहा कि शीघ्र ही ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक लिस्ट बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग को नामजद शिकायत की जाएगी ताकि इनसे चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए कलेक्टर को भी एक शिकायती पत्र प्रेषित करेंगे ताकि आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत नियम अनुसार इन अधिकारियोंं एवं कर्मचारियों का तबादला हो सके।
ब्रेकिंग