ब्रेकिंग
MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्... 200 रुपये तक बढ़ सकते हैं सोयाबीन के भाव: जानें क्यों दिख रही है तेजी की संभावना Soyabean Mandi Rate लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने पर बवाल एमपी की राजनीति में गर्माहट, देखे पूरी खबर आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम भाजपा ने खोला योजनाओं का पिटारा, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, युवाओं को नौकरी BJP Menifesto Jharkh... Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: सरकार ने जारी की तारीख, इस दिन मिलेंगे ₹2000 राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रि... देवास: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रात्रि गस्त के दौरान 75 नग सागौन से भरा हुआ आइसर वाहन पकड़ा, आरोप... Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी।

Khandwa News : सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद भवन के उनके कक्ष में मुलाकात की

➖ खंडवा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
खंडवा बुरहानपुर लोक सभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुधवार दोपहर 4 बजे संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कक्ष में मुलाकात की जिसमें खंडवा बुरहानपुर के विभिन्न रेलवे विषयों , निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ खंडवा एवं बुरहानपुर स्टेशनो पर ट्रेनों के स्टॉपेज की सूची सौंपी । और खंडवा सनावद के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग रखी। सांसद पाटिल ने क्षेत्रवासियों की रेलवे संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराया इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को सकारात्मक शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया है।
सासंद प्रवक्ता सुनिल जैन ने बताया खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल में संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कक्ष में मुलाकात कर खंडवा सनावद यात्री ट्रेन प्रारंभ करने के साथ खंडवा बुरहानपुर स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग पुरजोर तरीके से रखी। जिसमें खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12171/ 72 एलटीटी हरिद्वार , ट्रेन संख्या 22455/ 56 कालका शिरडी, ट्रेन संख्या 12141/ 42 एलटीटी पाटलिपुत्र का स्टॉपेज शीघ्रता से खंडवा स्टेशन पर देने की मांग रखी। इसके साथ ही बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12779 /80 वास्कोडिगामा निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12719/20 जयपुर हैदराबाद, ट्रेन संख्या 12484 /85 हजूर साहेब नांदेड़ श्रीगंगानगर का स्टॉपेज बुरहानपुर स्टेशन देने की मांग की।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक आश्वासन दिया है तथा उपरोक्त ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए सूची पर स्वीकृति मार्क अंकित कर अपने निज सचिव से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया । इसी के साथ सांसद पाटिल ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12751/ 52 नांदेड़ जम्मू तवी साप्ताहिक का कमर्शियल स्टॉपेज देने को कहा तथा पत्र भी सौंपा इस पर रेल मंत्री वैष्णव ने मौखिक स्वीकृति भी प्रदान की है। सांसद पाटिल ने नागपुर वाया खंडवा भुसावल ट्रेन संख्या 22111 /12 को कोरोना काल के बाद बंद करने से क्षेत्रवासियों की नाराजगी से भी अवगत कराया अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन को शुरू करने पर आश्वस्त किया। रेल मंत्री के साथ 15 मिनट से अधिक चली चर्चा में सांसद पाटिल ने खंडवा बुरहानपुर की विभिन्न रेलवे संबंधित विषयों पर भी चर्चा की जिसमें खंडवा स्टेशन पर चल रहे विकास एवं निर्माण कार्य रीडिवेलपमेंट पर विशेष चर्चा कर इनको तेज गति से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध रेल मंत्री से किया।