खंडवा : शहर के समाजसेवियों ने अस्पताल मे वितरित की जाने वाली गोलियों को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासकीय जिला चिकित्सालय में दिये जाने वाले गोली (मेडिसीन) जिसमे सुबह दोपहर शाम या दिन मे एक बार लेने वाली गोलीयां रहती हैं । जिसको दवा काउंटर से देने वाले संबधित लेने वाले व्यक्ति मोखिक रूप से बोलकर दे देते है। चूंकि कभी कभी तीन चार प्रकार या उससे अधिक मात्रा में गोली दवाई दी जाती है । जिससे संबधित व्यक्ति असमजंस की स्थिति में पड़ जाता है या घर जाते जाते उन गोली दवाईयो को लेकर कन्फयुज हो जाता है। जैसा कि खंडवा जिले में लगभग चार सौ से अधिक गांव जुडे है । इसको देखते हुये हमारे द्वारा यह मांग की जाती हे कि शासकीय जिला चिकित्सालय मे दवा गोली वितरण केन्द्र काउंटर से गोली दवाई देने के साथ सुबह, दोपहर, शाम या खाली पेट या अन्य तरह से लेने वाली गोली दवाईयो पर स्टीकर भी लगाया जाये जिससे की मेडिसिन लेने वाले मरीजो को किसी तरह का असमंजस की स्थिति ना हो। ज्ञापन सौंप समय समाजसेवी बुरहानुद्दीन पिन खजूर वाला, शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, अभिषेक मालाकार अधिवक्ता एवं अन्य उपस्थित थे।
ब्रेकिंग