ब्रेकिंग
RTE Admission 2025: खुशखबरी! RTE के तहत आवेदन करने की तारीख आई, 2 मई को निकलेगा लॉटरी का रिजल्ट! MP: यात्री बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत 25 घायल!  खातेगांव में 1.40 करोड़ की लागत से घटिया नालो का निर्माण, वार्ड पार्षद ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक ल... होटलो में चल रहा सेक्स रैकेट का गंदा खेल ! पुलिस की छापामारी में मिली 23 युवतियां  7  युवक धराएं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को होगा, देश की जनता के लिए जानना बहुत जरूरी 23 मार्च को शहीद दिवस क्यो कहा जाता है!  सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति

Khandwa News: जिला अस्पताल से गोली वितरण की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

खंडवा : शहर के समाजसेवियों ने अस्पताल मे वितरित की जाने वाली गोलियों को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शासकीय जिला चिकित्सालय में दिये जाने वाले गोली (मेडिसीन) जिसमे सुबह दोपहर शाम या दिन मे एक बार लेने वाली गोलीयां रहती हैं । जिसको दवा काउंटर से देने वाले संबधित लेने वाले व्यक्ति मोखिक रूप से बोलकर दे देते है। चूंकि कभी कभी तीन चार प्रकार या उससे अधिक मात्रा में गोली दवाई दी जाती है । जिससे संबधित व्यक्ति असमजंस की स्थिति में पड़ जाता है या घर जाते जाते उन गोली दवाईयो को लेकर कन्फयुज हो जाता है। जैसा कि खंडवा जिले में लगभग चार सौ से अधिक गांव जुडे है । इसको देखते हुये हमारे द्वारा यह मांग की जाती हे कि शासकीय जिला चिकित्सालय मे दवा गोली वितरण केन्द्र काउंटर से गोली दवाई देने के साथ सुबह, दोपहर, शाम या खाली पेट या अन्य तरह से लेने वाली गोली दवाईयो पर स्टीकर भी लगाया जाये जिससे की मेडिसिन लेने वाले मरीजो को किसी तरह का असमंजस की स्थिति ना हो। ज्ञापन सौंप समय समाजसेवी बुरहानुद्दीन पिन खजूर वाला, शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, अभिषेक मालाकार अधिवक्ता एवं अन्य उपस्थित थे।