Khandwa News: कामगार जुझारू एवं दिव्यांग महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व किया सम्मान : लीनेस क्लब ऑफ खंडवा ग्रेटर की अनुकर्णीय पहल
खंडवा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लीनेस क्लब ऑफ खंडवा ग्रेटर द्वारा अनुकर्णीय पहल करते हुये समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही कामगार महिलाओं का उनके कार्य स्थल पर जाकर सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष अनीता पिल्लै ने बताया कि आज के युग में हर महिला आत्म निर्भर हो, वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनें, पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हो। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा। हमें स्वीकार करना होगा घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। हर महिला को विशेष बनना होगा, चाहे घर पर हो या आफिस में। लीनेस क्लब ऑफ खंडवा ग्रेटर द्वारा दिव्यांग महिला मनीषा गौर का सम्मान उनके कार्य स्थल पर जाकर माला व साडी भेट कर किया गया। क्लब की इस अनुकर्णीय पहल पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मनीषा ने कहा कि महिलाओं को किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए, आत्मनिर्भर होने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है। वही अंजलि मिश्रा जिन्होंने की प्रारंभ में टिफिन सेंटर चलकर अपने बच्चों का लालन पालन कर बेटी को इंजीनियर, बेटे को प्रोफेसर, बडे को रेलवे में लोको पायलट और एक को व्यवसायी बनाकर आज भी अपना कार्य जारी रखें है। पुलिस लाईन पर संचालन सांची दुग्ध पाइटं संचालित कर रही ज्योति चौहान, मैन हास्पिटल स्थित साई मंदिर परिसर में फूलमाला बनाकर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला शक्ति को भी सम्मान किया। साई मंदिर में वर्षो से सेवा कर रही राधिका चौहान का भी स्वागत किया। घंटाघर फुटपाथ पर मिटटी के दीये, मटकै, गमले बनाकर बुजुर्ग कुम्हार समाज की महिला का भी उनके कार्य स्थल पर जाकर साडी, फूल माला भेटकर सम्मान किया गया। इस प्रकार हर नारी का जीवन फूलों की सेज नहीं है रणभूमि भी होती हैं निडर होकर वह लडती है। क्योकि औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की वह खुद बागवान है इस कायनात की। महिला दिवस सम्मान में क्लब अध्यक्ष लीनेस अनिता पिल्ले, सचिव तानया खेटपाल, सहसचिव रीना गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष श्वेता दाड, वीणा अठौत्रा, पीआरओ चारुलता यादव, भावना हेमवानी, वर्षा उपाध्याय, अंजलि मिश्रा, ज्योति चौहान, राधिका चौहान, मनीषा गौर आदि मातृ शक्ति उपस्थित थी।