हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांगी माफी

गुना हॉस्टल मे हुई छात्र की आत्महत्या मे ऑनलाइन धोखाधड़ी और कर्ज न चुका पाने के दबाव की बात सामने आ रही है छात्र के लेपटाप मे मिले सुसाइड नोट में दोस्त और परिवार से माफी मांगी मामले मे पुलिस हर पहलू से जांच शुरू कर रही है।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र मे गुरुवार को जेपी यूनिवर्सिटी के हास्टल की छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

लेपटाप मे मिला सुसाईड नोट

पुलिस को प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छात्र ऑनलाइन लेनदेन में धोखाधड़ी का शिकार हुआ था।इसी के तनाव मे उसने ये कदम उठाया हो। पुलिस छात्र के लैपटॉप से मिले सुसाइड नोट में भी दोस्त से उधार लिए पैसे न लौटा पाने का जिक्र है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

- Install Android App -

उप्र का रहने वाला है छात्र

जानकारी के अनुसार ओरैया उत्तरप्रदेश का रहने वाला वैभव पुत्र मनोज वर्मा मध्यप्रदेश के गुना जिला स्थित जेपी यूनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलाजी राघौगढ़ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह बी-टेक (कंप्यूटर साइंस) द्वितीय वर्ष का छात्र था।

गुरुवार सुबह करीब पांच बजे उसने छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही कैंपस में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने तत्काल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही मृतक छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छात्र के साथ हुई रुपयो की धोखाधड़ी

मृतक छात्र के खाते में मिला 25 हजार का लेनदेन ।पुलिस को छात्र का मोबाइल और लैपटॉप में सुसाइड नोट मिला है। जांच के दौरान मृतक वैभव के अकाउंट में 25 हजार रुपये का लेनदेन भी मिला है, तो सुसाइड नोट में धोखाधड़ी का जिक्र भी किया है। अब पुलिस पता लगा रही है कि आखिर रुपये किसे भेजे गए हैं। इस तरह पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।