क्या म.प्र. विधुत मंडल को है किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार ! मुख्य मार्ग पर एमपीईबी के तार और डीपी बन रहे राह में रोडा –
खंडवा : आनंद नगर स्थित शासकीय मेडिकल कालेज के मुख्य मार्ग पर एमपीईबी के तार और डीपी राह में रोडा बन रहे हैं। मप्र विधुत मंडल खंडवा की लापरवाही के चलते प्रति दिन वाहन चालक घायल हो रहें हैं। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि जुम्मेदारों की अनदेखी के चलते सदभावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में सदस्यगण स्थल निरीक्षण करने पहुंचे और वास्तविक स्थिती से अवगत होने पर रोष जताते हुए बीच सडक पर स्थित तारो और डीपी को मप्र विधुत मंडल को शीघ्र हटाये जाने की चेतावनी दी। वही अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि क्या मप्र विधुत मंडल जुम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार! जो मुख्य मार्ग में बांधक एमपीईबी के तार और डीपी की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, एमएम कुरैशी, अर्जुन बुंदेला आदि सदस्य मौजूद थें।
______________
यह भी पढ़े –
- अब Umang App से मिनटों में निकाल सकते है, PF का पैसा, देखे पूरी प्रक्रियाआधार कार्ड में संशोधन करना हुआ आसान, अब घर बैठे ऑनलाइन करे पता अपडेट, देखे पूरी जानकारी
- आयुष्मान भारत योजना की पात्रता में हुआ बदलाव, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को मिलेगा लाभ
- Ladli Behna Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त का लाभ, पात्रता सूची हुई जारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.04.24) cement rate