खंडवा : धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए बालकधाम में प्रति माह दूज के दिन होगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, 09 मई से होगी इस आयोजन की शुरुआत
खंडवा : सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम में अब स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में प्रति माह की दूज के दिन धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शास्त्रों में दूज का बहुत ही महत्व बताया गया है इसी के मद्देनजर 9 मई से प्रति माह की दूज चंद्र दर्शन के दिन रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा एवं रात्रि 9 से 10 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण होगा। बाबा बोदाराम एकता मंडल के सदस्यों द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल बनाने की अपील की गई है।