अनिल उपाध्याय, खातेगांव : बुधवार को खातेगांव के सरकारी अस्पताल से बीएमओ श्रीमती चंपा बघेल ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार मलेरिया निरोधक जून माह के अंतर्गत मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व बीएमओ श्रीमती बघेल ने मलेरिया की रोकथाम और उसके विभिन्न उपचार के बारे में अवगत कराया, साथ ही स्वास्थ्य महकमे को सजक रहने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खातेगाँव मे मलेरिया तथा अन्य वाहक जनित रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए मलेरिया रथ खातेगांव अजनास् हरंगगाव नेमवार संदलपुर जियांगाव क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान मलेरिया डेंगू रोगों से बचाव सम्पूर्ण उपचार और जागरूकता निर्मित करेगा। इस अवसर भी डा, शैलेन्द्र कोलेन,बी पी एम ज्योति पटेल ,बी सी एम रचना चौहान ,बीईई राजेंद्र व्यास, मलेरिया निरीक्षक सुमेर सिंह राठौड़ ,राहुल सिंह ओर अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
खातेगांव : निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण हेतु विशेष अभियान का आयोजन