ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Kheti kisani: हरदा जिले में नहरों की सफाई में लापरवाही से टेल क्षेत्रों में पानी पहुंचने में समस्या

हरदा : हरदा जिले में नहरों की सफाई को लेकर स्थिति गंभीर हो गई है। नहरों में अभी तक सफाई कार्य नहीं हुआ है, जिसके कारण गाद और सीलन जमा है। और इस स्थिति के कारण टेल क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन को पहले ही इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

- Install Android App -

अगर समय रहते नहरों की सफाई नहीं की गई, तो खेतों तक पानी का पहुंचना असंभव हो जाएगा। खासकर टेल क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर है, जहां सीलन और गाद के कारण पानी का प्रवाह रुक सकता है।

जिलाध्यक्ष पटेल ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत नहरों की सफाई का कार्य शुरू किया जाए, ताकि टेल क्षेत्रों के किसानों को भी पर्याप्त पानी मिल सके और उनकी फसलें सुरक्षित रहें। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका असर जिले की कृषि अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, जिसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।