
खिरकिया: गुरुवार को एक अज्ञात डेड बॉडी खिरकिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिली है। जिसके पास खंडवा से जबलपुर का टिकट मिला है । छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। उक्त युवक की सूचना किसी थाने में आई हो तो तत्काल थाना छीपाबड़ से संपर्क करे 8103601468 9770330417 ।