ब्रेकिंग
Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...

Khirkiya news : एक माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, 2 युवकों से डेढ़ लाख का माल बरामद, भेजा जेल

मकड़ाई समाचार खिरकिया। एक महीने पहले छीपाबड़ थाना क्षेत्र के गॉव में दो अलग-अलग जगह चोरी की घटनाएं हुई थी। पुलिस ने उक्त चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्रीमति राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील यादव थाना छीपाबड़ के नेतृत्व में थाना छीपाबड़ के अपराध क्रमांक 487/22 एवं 488/22 धारा 457,380 भादवि के अज्ञात आरोपी तलाश में थाना छीपाबड़ की टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया था। थाना छीपाबड़ की टीम ने अपने मुखबिर की सूचना पर संदेही हिमांशू पिता रामनाथ राजपूत उम्र 19 साल निवासी ग्राम चारूवा को उसके निवास स्थल पर तलाश किया जो हाजिर मिला। जिससे पूछताछ करने पर हिया हवाला करते जुर्म स्वीकार किया। जिसके साथियों के विषय में पूछताछ करने पर अपने साथ विमल पिता कमल कीर उम्र 19 साल निवासी हरिपुरा चारूवा का होना बताया। विमल को तलाश करते उसके निवास स्थल पर पहुचा जहां विमल हाजिर मिला उक्त दोनों पुलिस टीम व्दारा थाना लाकर पूछताछ किया जो दोनों ने दुर्गा इंटरप्राईसेस मेन रोड चारुवा एवं मेवालाल पिता रामरतन साठे के घर में करीब एक माह पूर्व चोरी कर सामान घर में छुपाना बताया जो मेमोरेण्डम लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों से 02 एलसीडी, 04 इलेक्ट्रिक प्रेस, एक इंडेक्शन चुल्हा, 02 वंडल वायर, एक होमथिटर्स, एक लेपटाप, एक प्रिंटर, एक मोबाईल, एक जोडी कान के टाप्स, एक गले का छोटा लाँकेट जिस पर ओम बना हुआ है, 03 नाक की लोंग, 01 चांदी का कमरबंद, 01 जोडी चांदी के रिंग वाले बिछिया, 02 जोड पायल और कुछ चांदी की टूटी-फूटी बिछिया कीमती करीब 15,0000 जप्त किया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खिरकिया पेश किया गया। जहां उक्त आरोपियों का जेल वारंट कटने से जेल दाखिल किया गया।

- Install Android App -

कार्यवाही करने वाली टीम श्रीमान सुनील यादव थाना प्रभारी थाना छीपाबड़, उपनिरीक्षक प्रियंका पाठक, सउनि मनोहरी राय, प्र. आर. गयाप्रसाद दुबे, प्र.आर. कंचन सिंह राजपूत(मुखविरी), प्र.आर. मनोज रघुवंशी, प्र. आर. शिवकुमारी धाकड की महत्वपुर्ण भूमिका रही।