ब्रेकिंग
हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या श्राद्ध पक्ष में विशेष: तुरनाल का पांच लड्डूः जहां किया था भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदा... रहटगांव : खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर जप्त किए गए. खनिज विभाग की कार्यवाही ! हरदा: हरदा के प्रतिष्ठित समाजसेवी भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा (मामाजी) नही रहे, 72 वर्ष की उम्र में ह... हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश सभी पंचायत सचिव मुख्यालय पर रहें, बिना अनुमति के मुख्यालय...

Kisan Credit Card : किसानों की इनकम होगी दोगुनी, सरकार दे रही 3 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

Kisan Credit Card : केंद्र सरकार किसानो की सहायता करने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम चला रही है। जिससे कि किसान आर्थिक रुप से मजबूत हो सकें। ये सरकार की सबसे महत्वकांक्षी स्कीम है। जिसके तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है। इस स्कीम को खासतौर पर किसानों के लिए चलाया जा रहा है। वहीं फाइनेंशियल मिनिस्टर ने PSU बैंकों के साथ में बैठक करके पीएम किसान निधि का लाभ उठा रहे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड को जारी करने को कहा है। यदि आप इस लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

Kisan Credit Card

सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर फाइनेंशियल रूप से सहायता करती है। वहीं किसान के द्वारा लिए गए किसान क्रेडिट स्कीम के लोन पर सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज पर पैसा मिलता है। अधिकतर किसान खेती करने के लिए लोन भी लेते हैं। सरकार इस स्कीम को चलाने का उद्देश्य किसानों को साहूकारों से बचाना है।

इतने फीसदी ब्याज दर से मिलता है लोन

वहीं केसीसी स्कीम के तहत किसानों को 7 फीसदी की दर से लोन दिया जाता है। अगर किसान की तरफ से लोन की राशि समय से लौटा दी जाती है तो किसानों को ब्याज पर 3 फीसदी की छूट मिल जाती है। इस तरह लोन की राशि पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल जाता है। वहीं सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में देश के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी।

- Install Android App -

कौन कर सकता है आवेदन

सरकार की ओर से इस अभियान में करीब 3 करोड़ से ज्यादा किसान स्कीम से जुड़ें हैं। इसके बाद भी लगातार किसानों की संख्या में इजाफा होता है। केसीसी स्कीम में सिर्फ 18 साल से 75 साल तक की आयु के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को देने का उद्देश्य खाद-बीज, मशीन, मछली, पशु पालन आदि सारी चीजों का लोन मिलता है। इस स्कीम के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसमें आने वाले समय में लोन की राशि को 5 लाख तक कर दिया जाएगा।

जरुरी दस्तावेज

अगर आप योजना का लाभ उठाने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, खेती से जुड़े सभी दस्तावेज, आवेदक की फोटो, राशन कार्ड आदि हैं।

कैसे करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो इसके लिए पीएम किसान निधि स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद में खाते को किसान क्रेडिट कार्ड को फॉर्म भरना होगा और साथ में सभई दस्तावेजों को भी जोड़ना होगा। वहीं लोन को लेने के लिए आप किसी भी बैंक शाखा से कॉन्टैक्ट करना होगा।