Kisan Credit Card : केंद्र सरकार किसानो की सहायता करने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम चला रही है। जिससे कि किसान आर्थिक रुप से मजबूत हो सकें। ये सरकार की सबसे महत्वकांक्षी स्कीम है। जिसके तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है। इस स्कीम को खासतौर पर किसानों के लिए चलाया जा रहा है। वहीं फाइनेंशियल मिनिस्टर ने PSU बैंकों के साथ में बैठक करके पीएम किसान निधि का लाभ उठा रहे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड को जारी करने को कहा है। यदि आप इस लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
Kisan Credit Card
सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर फाइनेंशियल रूप से सहायता करती है। वहीं किसान के द्वारा लिए गए किसान क्रेडिट स्कीम के लोन पर सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम के तहत किसानों को कम ब्याज पर पैसा मिलता है। अधिकतर किसान खेती करने के लिए लोन भी लेते हैं। सरकार इस स्कीम को चलाने का उद्देश्य किसानों को साहूकारों से बचाना है।
इतने फीसदी ब्याज दर से मिलता है लोन
वहीं केसीसी स्कीम के तहत किसानों को 7 फीसदी की दर से लोन दिया जाता है। अगर किसान की तरफ से लोन की राशि समय से लौटा दी जाती है तो किसानों को ब्याज पर 3 फीसदी की छूट मिल जाती है। इस तरह लोन की राशि पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल जाता है। वहीं सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में देश के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन
सरकार की ओर से इस अभियान में करीब 3 करोड़ से ज्यादा किसान स्कीम से जुड़ें हैं। इसके बाद भी लगातार किसानों की संख्या में इजाफा होता है। केसीसी स्कीम में सिर्फ 18 साल से 75 साल तक की आयु के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को देने का उद्देश्य खाद-बीज, मशीन, मछली, पशु पालन आदि सारी चीजों का लोन मिलता है। इस स्कीम के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसमें आने वाले समय में लोन की राशि को 5 लाख तक कर दिया जाएगा।
जरुरी दस्तावेज
अगर आप योजना का लाभ उठाने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, खेती से जुड़े सभी दस्तावेज, आवेदक की फोटो, राशन कार्ड आदि हैं।
कैसे करें आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो इसके लिए पीएम किसान निधि स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद में खाते को किसान क्रेडिट कार्ड को फॉर्म भरना होगा और साथ में सभई दस्तावेजों को भी जोड़ना होगा। वहीं लोन को लेने के लिए आप किसी भी बैंक शाखा से कॉन्टैक्ट करना होगा।