ब्रेकिंग
हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या श्राद्ध पक्ष में विशेष: तुरनाल का पांच लड्डूः जहां किया था भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदा... रहटगांव : खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर जप्त किए गए. खनिज विभाग की कार्यवाही ! हरदा: हरदा के प्रतिष्ठित समाजसेवी भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा (मामाजी) नही रहे, 72 वर्ष की उम्र में ह... हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश सभी पंचायत सचिव मुख्यालय पर रहें, बिना अनुमति के मुख्यालय...

Kisan Credit Card : किसानो को मिलेगा 4 फीसदी पर ऋण, फटाफट चेक करें पूरी डिटेल

Kisan Credit Card : किसानो को हमेशा अपनी खेती के कार्यों के लिए लोन की जरुरत पड़ती रहती है और ऐसे में किसान या तो बैंकों से कर्जा लेते है या फिर सेठ साहूकारों से कर्जा लेते है। लेकिन इन सबके यहां से किसानो को हमेशा ही अधिक ब्याज पर पैसा मिलता रहा है। ऐसे में सरकार अब किसानो की इन समस्याओं का संधान करने वाली है और देश के किसानो को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सुविधा शुरू की गई है।

Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिये देश के किसानो को सरकार की तरफ से सस्ते में कर्जा दिया जाता है जिससे वे अपने खेती के कार्यों को आसानी से निपटा सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) सरकार की एक पहल है जिससे किसानो को सरकार की तरफ से मदद भी हो जाती है और किसान साहूकारों के शोषण से भी बच जाते है।

कितने दिन के लिए मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)

- Install Android App -

किसानो को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के अंतर्गत ऋण देने की सुविधा मुहैया करवाई गई है जिसके जरिये किसान अपनी फसल पर मियादी या फिर अल्पकालीन ऋण आसानी से ले सकते है और अपने रुके हुए कृषि कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत किसानो को सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये तक का बिमा भी प्रदान किया जाता है जिसमे मृत्यु या फिर स्थाई विकलांगता को कवर किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिये मिलने वाले लोन से किसान भाई अपने खेतों में मवेशी, पंप सेट, भूमि विकास, वृक्षारोपण, ड्रिप सिंचाई उपकरण आदि की खरीदारी कर सकते है या फिर कृषि के अन्य उपकरण भी खरीद सकते है। सरकार की तरफ से मिलने वाले लोन को किसान भाई अपनी फसल आते ही वापस से जमा करवा देते है। लेकिन कुछ किसान अगर जमा नहीं करवाते है तो फिर वे बाद में ब्याज की राशि के साथ में पुरे पैसे जमा कर देता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर कितना ब्याज लगता है

सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिये किसानो को मिलने वाले लोन पर सरकार की तरफ से 9 फीसदी का ब्याज लिया जाता है। लेकिन इसमें सरकार की तरफ से सहकारी समितियों को 2 फीसदी की विशेष छूट दी जाती है। अब यहां पर अगर किसान भाई अपने नजदीक की किसी भी सहकारी समिति से अगर लोन लेता है तो उसको 2 फीसदी कम ब्याज देना होता है और उसको 7 फीसदी ब्याज के साथ में ऋण आसानी से मिल जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर मिलने वाले ऋण में एक और खास बात है जो किसानो के लिए फायदेमंद है। किसानो को दिए जाने वाले लोन को किसान भाई अगर समय पर चुकता कर देते है तो उनको सरकार की तरफ से अलग से 3 फीसदी की और छूट दी जाती है। इस प्रकार से सभी छूट को मिलाकर किसान भाइयों को केवल 4 फीसदी ब्याज की दर के हिसाब से ऋण मिल जाता है।