ब्रेकिंग
सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है?

Kolkata News: जो लोग इस्लाम में पैदा नहीं हुए, वे बदकिस्मत हैं – फिरहाद अहमद

गैर मुस्लिमो को बताया बदकिस्मत, ममता बनर्जी के करीबी कोलकाता का मेयर फिरहाद अहमद…

कोलकाता : गैर मुस्लिमो को लेकर एक बार फिर द्वेष पूर्ण विवादित बयान मेयर फिरहाद हकीम ने एक बार दिया है। अब इसके बाद से भाजपा नेताओ ने एतराज जताया है। बंगाल बीजेपी के नेता अब टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की कैपिटल सिटी कोलकाता के मेयर और TMC सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम ने गैर-मुस्लिमों को बदकिस्मत कहने पर बीजेपी ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है।

क्या हुआ था –

जानकारी के अनुसार फिरहाद हकीम का विवादित बयान 03 जुलाई, 2024 का है, जब वो कोलकाता के धोनो धोन्यो स्टेडियम में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान अपने भाषण मे नॉन मुस्लिम यानी हिंदुओं को टारगेट करते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, ”जो लोग इस्लाम में पैदा नहीं हुए, वे बदकिस्मत हैं, अगर हम उन्हें दावत (इस्लाम कबूल करने को कहना) दे सकें और उनमें ईमान (इस्लाम के प्रति निष्ठा) ला सकें, तो हम अल्लाह को खुश कर पाएंगे”

लगातार दिया भड़काऊ भाषण –

टीएमसी सरकार का हाईप्रोफाइल फिरहाद हकीम बस इतना कहकर ही नहीं रुका उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, ‘हमें गैर-मुसलमानों के बीच इस्लाम का प्रसार करने की जरूरत है, अगर हम किसी को इस्लाम के रास्ते पर ला सकते हैं, तो हम इसे फैलाकर सबको अपनी ताकत दिखाते हैं. यह हमारी एकता दिखाता है और यह भी साफ़ कर देता है कि देता है कि कोई भी हमें दबा नहीं सकता’

- Install Android App -

ममता सरकार पर बरसी बीजेपी –

BJP ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है- क्या बंगाल धीरे-धीरे इस्लामिक राज्य बनता जा रहा है ?
ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा विसर्जन को रोका जाना एक TMC विधायक द्वारा शरिया कानून के तहत जमालपुर में तालिबानी प्रथाओं से मिलती-जुलती कोड़े मारने की घटनाएं क्या बताना चाह रही है। TMC बंगाल के भाग्य और जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा रामपुरहाट जितेंद्रलाल विद्याभवन के एक आधिकारिक नोटिस में बिना कोई विशेष कारण बताए शुक्रवार को टिफिन ब्रेक शेड्यूल में बदलाव किया गया है. सरकार को इन चीजों का जवाब देना चाहिए।

कौन हैं फिरहाद हकीम –

फिरहाद हकीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे खासमखास और भरोसेमंद नेता है। अभी कोलकाता का पहले मुस्लिम मेयर भी हैं। इसका नाता हमेशा विवादित बयानो का रहा है । नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ ने फिरहाद हकीम समेत टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया था।  हालांकि बाद में जमानत मिल गई थी।

सीएम ममता बनर्जी से मनमुटाव के बाद पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी के नवंबर, 2018 में कोलकाता के मेयर पद से इस्तीफे के बाद ममता बनर्जी ने फिरहाद को ही पहली बार मेयर पद की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।