हरदा : एसडीएम हरदा श्री के. सी. परते ने राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार को ग्राम कुकरावद का दौरा किया। इस दौरान गांव की पटवारी द्वारा राजस्व महा अभियान के सम्बंध में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतना पाया गया। जिस पर एसडीएम हरदा श्री परते ने कुकरावद क्षेत्र की पटवारी सुश्री नीतू राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ब्रेकिंग