Ladli Bahana Yojana 2024: 01 मार्च को आएगा लाडली बहना योजना की अगली किस्त का पैसा, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
लाडली बहना योजना की अगली किस्त को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने योजना की आर्थिक स्थिति को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिन महिलाओं को लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त का इंतजार है, उन सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस योजना की अगली किस्त का पैसा अब आपको 10 मार्च को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही प्राप्त हो जाएगा। क्या है पूरी जानकारी? सीएम मोहन यादव ने योजना के लिए किसको लेकर क्या ऐलान किया है? चलिए जानते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत अब तक महिलाओं को 9 से अधिक किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 10 तारीख को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाता है। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है। इन महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 10 तारीख को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर रही है।
अब 1 मार्च को आएगी अगली किस्त –
जैसा कि अभी हमने आपको बताया मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस बार लाडली बहना योजना की दसवीं किस्त का पैसा 10 तारीख को ट्रांसफर ना करते हुए 1 मार्च को किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एक जनसभा को संबंध करते हुए जानकारी दी गई। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को अगले किस्त का पैसा 10 मार्च की जगह 1 तारीख को ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मार्च के महीने में महाशिवरात्रि एवं होली जैसे त्यौहार आने वाले हैं। इन त्योहारों से पहले महिलाओं को विभिन्न प्रकार के घरेलू सामग्रियों की आवश्यकता होती है, इन सबके लिए महिलाएं लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त हो रहे पैसों का इस्तेमाल करती हैं। त्योहार से पहले महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार 1250 रुपए प्रदान करेगी, जिससे कि गरीब महिलाएं अपने आने वाले इन त्योहारों को अच्छे से मना सके। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहन योजना की किस्त को 27 अगस्त के दिन जारी किया गया था। जिससे की महिलाओं को रक्षाबंधन त्योहार से पहले आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो गई थी।
इस बार मिलेंगे इतने पैसे –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत में ₹1000 प्रदान किया जा रहे थे। बाद में इस योजना में सहायता राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया और अब तक महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 1250 रुपए ही प्राप्त हो रहे हैं। कुछ महिलाओं को उम्मीद है, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि को बढ़ाने की, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे, फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार ने योजना में सहायता राशि को बढ़ाने का विचार नहीं किया है। आने वाली अगली किस्त के दौरान महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि की प्राप्त होगी।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा