Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों पर आया संकट, सरकार के आदेश अपात्र बहने राशि जमा करे, कांग्रेस की मांग सरकार इस आदेश को तत्काल करे रद्द !
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जनवरी में आगामी किस्त के संबंध में उठ रहे सवालों के बीच महिला बाल विकास विभाग का एक आदेश चर्चा का विषय बनाया है। इस आदेश के अनुसार योजना से अपात्रों को बाहर करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस की मांग सरकार इस आदेश को तत्काल रद्द करे –
कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर ने इस आदेश के खिलाफ आवाज बुलंद की है और तत्काल प्रभाव से इसे रद्द करने की मांग की है। जाफर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने वाली बहनों को अपात्र कर योजना से बाहर करने की सरकार की साजिश है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस आदेश को तत्काल रद्द करे और योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू करे। जाफर ने कहा कि लाखों महिलाएं अभी भी इस योजना के फायदे से वंचित हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है –
कि लाड़ली बहना योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए और नई सरकार ने अपात्र महिलाओं को इस से बाहर करने का आदेश दिया है। सैय्यद जाफर ने आगे लिखा है कि कांग्रेस की मांग वंचित करने की बजाय योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए। लाखों महिलाएं अभी भी लाड़ली बहना योजना के फायदे से वंचित है। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मध्यप्रदेश की बहनों को वचन दिया था। चुनाव में भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं से महिलाओं में प्रतिमाह 3000 मिलने की उम्मीद बंधी है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से महिलाओं की उम्मीदें नहीं तोड़ने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है | कि लाड़ली बहना योजना में छँटनी शुरू धीरे – धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में है।