Ladli Behna Yojana Update : लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई। इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28 जनवरी 2023 को बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर की गई और इस योजना को सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 लागू कर दिया गया था।
Ladli Behna Yojana Update
इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले सभी बेटियों को 1000 प्रति माह दिये जाते है। जो धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 कर दिये जाएंगे। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बहन को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते है। प्रदेश में रहने वाले कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी लड़के और लड़कियों में भेद-भाव करते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
लाडली बहना योजना की किश्त हर महीने 10 तारीख को लाडली बहनों के खातों में आती है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से लाड़ली बहना योजना आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज़ आदि की संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।
Ladli Behna Yojana Latest Update
अविवाहित महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का मिलने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में हुए कार्यक्रम में घोषणा की है कि अब 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाएं भी लाडली बहना योजना में अप्लाई कर सकती है।
पहले यह योजना सिर्फ विवाहित महिलाओं के लिए बनाई गई थी। इस योजना में अप्लाई करने वाली महिलाओं को ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर जाकर फॉर्म भरना होगा। लाडली बहन का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपनी समग्र आईडी की E-kyc करवानी होगी और अपने बैंक खाते से आधार लिंक और डीबीटी इनेबल करवाना पढ़ेगा।
लाडली बहना योजना में मिलेंगे 1250 रुपये
लाडली बहना योजना में अभी तक 1000 रुपये मिलते थे। अब अक्टूबर से इस योजना में 1250 रुपये मिलने वाले है। लाडली बहना योजना की पांंचवी किश्त 10 अक्टूबर को आएगी। फिर यह किश्त 250-250 रुपये बढ़कर मिलेगी। इस तरह से यह किश्त 3000 रुपये हो जाएगी।
अविवाहित महिलाओं के लिए Age Limit
लाडली बहना योजना में आयु सीमा – महिला की आयु दिनांक 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना दस्तावेज
- बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए और डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है।
- समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
- फॉर्म में कंप्यूटर कैमरे से फोटो खिचेगी इसलिए आवेदिका का उपस्थित होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- समग्र
- वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
- आयु सम्बंधित प्रमाण
- बैंक खाते की जानकारी
- पहचान का प्रमाण
अविवाहित महिलाओं के लिए Ladli Behna Yojana आवेदन प्रक्रिया
आपको ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल/ आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा ! फिर कार्यकर्ता द्वारा लाडली बहना पोर्टल या एप्प पर फॉर्म फिल किया जाएगा। और आवेदन फॉर्म फिल करते समय आपकी फोटो भी ली जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद जारी ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आपको दी जाएगी। आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों की अंनतिम सूची जारी की जाएगी।
अंनतिम सूची जारी होने के बाद 15 दिन में अंनतिम सूची से संबंधित आपत्ति लाडली बहना पोर्टल या एप्प पर दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों की जॉंच करने के बाद निराकरण करके 15 दिवस में अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस सूची के अनुसार पात्र हितग्राहियोंं के स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद हितग्राहियों के आधार लिंक और डीबीटी इनेबल अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।