ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

Ladli Lakshmi Yojana 2024: ‘लाडली लक्ष्मी योजना म.प्र.’ बालिकाओ को मिलेंगे 1,00000/- रुपये नई जानकारी के साथ अपडेट खबर

महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने वाली म.प्र. सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना काफी चर्चा में रही । बालिका के जन्म लेते ही उसे बोझ समझा जाता था | अब ये बालिका लाडली बन रही है | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने इस योजना का काफी हद तक सफल बनाया । बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।

किसे मिलेगा योजना का लाभ –

  • जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों
  • आयकर दाता न हों ।
  • द्वितीय बालिका के मामले में आवेदन से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपनाया हो।

आवेदन एवं पंजीकरण –

- Install Android App -

आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से होगा। इसके बाद प्रकरण स्वीकृत किया जा सकेगा। बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 11,8000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

राशि का प्रदाय –

योजनान्तर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30,000/- बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू 2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू 6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।

अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगीं। किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हों।