ब्रेकिंग
हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्... हरदा : शहर के एक सराफा व्यापारी की फर्जी बिल पर कम कैरेट का सोना देने की थाने में युवक ने की शिकायत,... MP में मौसम का डबल अटैक! 24 घंटे में करवट, भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - पढ़ें पू... ब्रेकिंग न्यूज टिमरनी: सोलापुर निवासी युवक नहर में डूबा, SDERF और पुलिस की टीम कर रही तलाश Ladli Behna Yojana 24th Kist इस दिन आएगी? जानें पूरी सच्चाई और कैसे चेक करें स्टेटस! मप्र के 15 जिलों मे लू का अलर्ट तापमान पहुंचा ! 44.4 डिग्री सेल्सियस अटारी बॉर्डर पर रूकी बारात भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन के टूट गए सपने big news CG : में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन: 5000 जवानों और हेलीकॉप्टरों के साथ 300 बड़े नक्सली ने... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

lbs के प्राचार्य व अतिथि ने जूते पहने हुए किया सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन !

मकड़ाई समाचार हरदा। करीब 2 दशक से  शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनाने वाले lbs कालेज के प्राचार्य राजीव खरे शनिवार को अपने महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यावसायिक मानसिकता के प्रभाव मे आकर सरस्वती पूजन के दौरान व दीप प्रज्ज्वलन के समय जूते उतारने की जहमत न कर पाए।  मुम्बई से आये अतिथि भी खरे के साथ जूते पहने हुए दीप प्रज्ज्वलित करते नज़र आये।

कार्यक्रम के दौरान बने एक वीडियो में डॉ राजीव खरे व अतिथि स्पष्ठतः भूल करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया ।

मालूम हो खंडवा से हरदा आये राजीव खरे ने 2 दशक शिक्षा के क्षेत्र में रहने के साथ ही फिलहाल हरदा में  सरकारी अस्पताल चौक में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम  और मिली जानकारी में जीपी माल में बाटा शोरूम का शुभारंभ किया है।

क्या था कार्यक्रम –

दिनांक 23 जुलाई 2022 लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में इस पंक्ति को सार्थक करते हुए अनलॉक युअर सेल्फ कार्यक्रम* का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत तीन Add On Programs की शुरुआत की गई।

- Install Android App -

प्रथम सुभाष चंद्र बोस प्रोग्राम जिसमें विभिन्न शासकीय प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ा शिक्षण कार्य होगा। द्वितीय सुंदर पिचई प्रोग्राम जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को डिजीटली लिटरेट करने के लिये कंप्यूटर कोडिंग की शिक्षा दी जाएगी और तीसरा विक्रम बत्रा प्रोग्राम जिसमें देश सेवा की भावना रखने वाले विद्यार्थियों को सेना और पुलिस में भर्ती होने हेतु शारीरिक प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था है।

आज के इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि, महाविद्यालय की ट्रेनिंग पार्टनर संस्थान लर्नकोच मुंबई के सीईओ एवं फाउंडर श्री मनीष तिवारी थे। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य डॉ राजीव खरे ने वर्तमान समय में शिक्षा और रोजगार दो ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं जो देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अत्यधिक प्रासंगिक हैं। Be yourself, but always your better self.”
कार्यक्रम का संचालन मि. पवन मालवीय एवं मिस प्रांशु पारे द्वारा किया गया।

इस खबर को लेकर lbs प्राचार्य डॉ राजीव खरे से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी माँ के पैर छूते समय भी मैं कभी भी जूते नही उतारता । मेरी माँ ने मुझे सिखाया की कर्म प्रधान बनो । धर्म प्रधान नही है। माँ से बड़ा कोई नहीं। सभी की अपनी अपनी सोच होती है। हमारे अंदर आस्था होनी चाहिए। यह कही भी नहीं लिखा कि जूते उतारकर पूजा करना है। वैसे मेरे कमर में भी परेशानी है।

व्यवसाय के सबंध में कहा कि मैने दो नए प्रतिष्ठान खोलकर लोगो को रोजगार दिया। वही शहर के लोगो को एक नई सौगात दी।

…………