ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

LIC Jeevan Akshay Policy : हर महीने चाहिए 16 हजार पेंशन तो LIC की ये पालिसी आपके लिए है फायदेमंद

LIC Jeevan Akshay Policy : Life Insurance Corporation की तरफ से आम जनता के लिए अलग अलग कई प्लान पेश किये जाते है जिसमे आम जनता से लेकर अपर क्लास तक के लोगो के लिए अलग अलग सुविधाओं से लेस पालिसी जारी की जाती है। जिसमे पेंशन की सुविद्या भी दी जाती है अगर आप चाहते है की आपको पूरी जिंदगी हर महीने 16 हजार रु तक की पेंशन राशि मिलती रहे तो आपको LIC की LIC Jeevan Akshay Policy का विकल्प काफी फायदा दे सकता है !

LIC Jeevan Akshay Policy

इस Life Insurance Corporation पालिसी में आपको एक बार के निवेश पर लाइफटाइम तक पेंशन का लाभ मिलेगा। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में कार्य करते है उनको अपने भविष्य में पेंशन सम्बंधित चिंता जरूर होती होगी। सरकारी नौकरी वालो को तो EPFO की तरफ से भी अच्छी खासी पेंशन मिल जाती है !

उनका वेतन काफी अच्छा होता है जिसके चलते उनका EPFO पेंशन में निवेश भी काफी अच्छा हो जाता है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में इतनी पेंशन आपको EPFO की तरफ से नहीं मिल पाती है और प्राइवेट सेक्टर में जॉब के सिक्योरिटी भी नहीं होती है तो ऐसे में आपको इस Life Insurance Corporation पालिसी में काफी अच्छा फायदा हो सकता है जानते है इस LIC Jeevan Akshay Policy के बारे में !

Life Insurance Corporation

- Install Android App -

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की तरफ से चलाई जा रही जीवन अक्षय पालिसी एक इमीडिए एनुइटी स्कीम है और ये एक प्रकार की सिंगल प्रीमियम पालिसी है यानि की आप इसमें एक बार ही निवेश करना होता है हालंकि आप इसमें एनुइटी मंथ में एक बार या फिर तीन महीने में या एक साल में एक बार निवेश कर सकते है जीवन अक्षय पालिसी में आपको एक बार प्लान शुरू होने के बाद पेमेंट बदलाव का विकल्प नहीं मिलेगा इसको आप शुरुआत में ही चुन सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये स्कीम शेयर बाजार से नहीं जुडी है !

जीवन अक्षय पालिसी के लिए जरुरी पात्रता एवं निर्देश

Life Insurance Corporation की इस पालिसी में 30 वर्ष से 58 वर्ष तक देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है इसके साथ ही इस पालिसी में आपको न्यूनतम एक लाख रु और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है !

निवेश एवं 16 हजार की पेंशन

Life Insurance Corporation की तरफ से जारी इस स्कीम में आप जितना अधिक निवेश करते है उतनी ही अधिक पेंशन की राशि आप प्राप्त कर सकते है। देखा जाये तो ये पेंशन आपको आपकी निवेश राशि के ब्याज के रूप में मिलते है यानि की आप यदि 30 वर्ष की आयु में निवेश करते है तो आपको 5 लाख के निवेश पर हर साल 28625 रु ब्याज मिलेगा यानि की रिटर्न मिलता है

हर महीने के हिसाब से देखे तो आपको इसमें 2315 रु की पेंशन मिलेगी लेकिन आपको 16 हजार रु की पेंशन हर महीने चाहिए तो इसके लिए आपको 35 लाख रु का निवेश करना होगा इसके बाद आपको 16479 रु महीने की पेंशन मिलेगी इसमें आपको सालाना 203700 रु ब्याज राशि यानि की रिटर्न मिलता है इसको आप पेंशन के रूप में समझ सकते है हर महीने के हिसाब से इसको आप कैलकुलेशन कर सकते है !