ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

Live: नतीजे आना शुरू, MP में बहुमत की ओर कांग्रेस

भोपाल: मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में मतगणना जारी है और कुछ ही देर में परिणाम आने वाले हैं। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां 15 साल से भाजपा सत्ता पर काबीज हैं। वहीं, कांग्रेस इस बार वनवास काटकर घर वापसी करना चाहती हैं। राज्य में 28 नवबंर को वोटिंग हुई थी जिसके लिए मतगणना जारी है। शुक्रवार को जारी हुए एग्जिट पोल ने तो बीजेपी में हड़कंप की स्थिती पैदा कर दी, लेकिन आज मुख्य नतीजे आने वाले हैं। जिसके बाद ये पता चल जाएगा कि मोदी लहर कायम है या नहीं। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राहुल गांधी के लिए यह बड़ी सफलता होगी, क्योंकि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पंजाब और कर्नाटक के अलावा कहीं भी सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई है।

BSP की BJP को ना…
सूत्रों के अनुसार यह खबर है कि, शिवराज ने निजी तौर पर बीएसपी से संपर्क किया, लेकिन मायावती ने बीजेपी को समर्थन से इंकार कर दिया। इसके बाद मायावती ने अपने सभी प्रत्याशियों को दिल्ली बुला लिया है। गौरतलब है कि दोनों पार्टियों को बहुमत हासिल होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि, कांग्रेस और बीजेपी ने मायावती को अपने पाले मे करने की पुरजोर कोशिस शुरू कर दी है।

बहुमत नहीं मिला तो मायावती बन सकती हैं किंगमेकर…
मध्यप्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 है। रुझानों के अनुसार कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है। ऐसे में अगर कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाती है तो, बीएसपी सुप्रीमो मायावती किंगमेकर बन सकती हैं। क्योंकि रुझानों के अनुसार 4 से 5 सीटों पर बसपा आगे चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी और गोंगपा एक-एक सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस अगर बहुमत का आंकड़ा पार कर जाती है तो, जोड़-तोड़ की राजनीति खत्म हो जाएगी। लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाती है तो, त्रिशंकू विधानसभा बनने के आसार हो जाएंगे। 4 से 5 सीटें लाने वाली बीएसपी सुप्रीमो मायावती सरकार बनाने बिगाड़ने की हैसियत रखती हैं।

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में 105 सीटों पर बीजेपी तो 115 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि 10 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना के बाद से ही रूझानों में लगातार उलटफेर जारी है। अब तक दो पार्टियों को 2 रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है। जबकि ‘अन्य’ की संख्या में बढ़त जारी है। सूत्रों की माने तो इसी कारण बीजेपी ने सरकार बनाने के लिये 7-8 ‘अन्य’ उम्मीदवारों से बात करना शुरु कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि अब तक के रुझान के नतीजों में ‘अन्य’ उम्मीदवारों की संख्या दहाई के अंक पर टिक गई है। जबकि वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी व कांग्रेस के अलावा बीएसपी को 4 और केवल 3 निर्दलीय सहित कुल 7 ‘अन्य’ उम्मीदवारों को ही जीत मिली थी, जबकि इस बार अन्य उम्मीदवारों की संख्या एक दर्जन तक पहुंचने के आसार दिख रहे हैं।

- Install Android App -

पार्टी    रुझान
बीजेपी  105
कांग्रेस  115
अन्य 10

मंदसौर में BJP पर हावी किसान फैक्टर! जानें क्या रहेगा परिणाम?
मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में मतगणना जारी है। कुछ ही देर में परिणाम भी आने वाले हैं। दोनों बड़े दलों भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। बात मंदसौर विधानसभा सीट की करें तो साल 2017 में बीजेपी की सरकार में हुए किसान आंदोलन के चलते यहां से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

2013 में इस सीट से बीजेपी के यशपाल सिसोदिया जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। कांग्रेस की तरफ से इस बार यशपाल के खिलाफ पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा मैदान में हैं। जिले में मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा और गरोठ चार विधानसभा सीटें हैं।

  • खंडवा की पंधाना विधानसभा से भाजपा के राम दंगोरे 22 हजार से अधिक मतो से जीते। कांग्रेस से बागी व निर्दलीय उम्मीदवारन रुपाली बारे ने बिगाड़ा कांग्रेस का गणित।
  • आलोट से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चावला जीते।
  • सुसनेर से निर्दलीय प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह जीते।
  • खंडवा सीट से बीजेपी के राम डंगोरे जीते।
  • बुरहानपुर में बूथ क्रमांक 264 की ईवीएम मशीन की गिनती रुकी। बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस मतगणना स्थल पर पहुंची।
  • सुसनेर से निर्दलीय प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह वियजी
  • हरसूद विधानसभा से बीजेपी के विजय शाह जीते
  • बड़वानी से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह जीते
  • इंदौर-2 से बीजेपी के रमेश मेंदोला जीते
  • हाटपिपल्या से मंत्री दीपक जोशी हारे, कांग्रेस के मनोज नारायण जीते।
  • किसान आंदोलन के गढ़ मल्हारगढ़ विधानसभा में फिर भाजपा की जीत।
  • भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरिफ अकील जीते।
  • शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के अरुण यादव से 37 हजार 509 वोटों से आगे।
  • बिजावर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राकेश शुक्ला ने जीत हासिल की है।
  • बिछिया विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण सिंह पट्टा जीते
  • इंदौर-4 विधानसभा सीट से बीजेपी की मालिनी गौड़ जीतीं
  • रतलाम की चारों सीटों के नतीजे: बीजेपी के चारों प्रत्याशियों दिलीप कुमार मकवाना, शैलेंद्र जैन, अमर सिंह, चैतन्य कश्यप को जीत हासिल हुई है।
  • सिंगरौली जिले की चितरंगी से भाजपा के अमर सिंह की जीत
  • नरयावली से बीजेपी प्रत्याशी  प्रदीप लारिया की जीत
  • रतलाम ग्रामीण से बीजेपी के दिलीप कुमार मकवाना जीते
  • मध्यप्रदेश के देपालपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल जीते
  • बड़वानी की सेंधवा सीट से कांग्रेस के ग्यारसी लाल जीते, बीजेपी के अंतरसिंह आर्य को हराया