ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

Manawar News: 17 जनवरी गुरु पद महापूजन व नगर भोज के लाभार्थी सचिन अभिषेक भंडारी परिवार

मनावर(पवन प्रजापति): नगर के धार रोड़ मार्ग स्थित राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर सोलहवे तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महा महोत्सव को लेकर तैयारीया जोरो से जारी है।आज श्वेतांबर जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।17 जनवरी को गुरुपद महापूजन ओर नगर भोज के लाभार्थी सचिन, अभिषेक भंडारी परिवार द्वारा शुभ मुहूर्त में दादावाड़ी पर जाजम ओर गादी बिछाई गई। ज्योतिषाचार्य जय प्रभविजय महाराज के शिष्य मनोनित आचार्य हितेशचन्द्रविजय महाराज, ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज के आशीर्वाद से 15 से 17 जनवरी तक गुरू सप्तमी महात्सेव बडे ही उत्साह के साथ मनाया जायेगा। साथ ही प्रतिदीन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।दादावाड़ी पर बड़ी संख्या में मोजूत समाजजनों को भीनमाल राजस्थान में विराजीत मनोनित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने संबोधित करते हुऐ कहा हम मन से आपके साथ रहेगा। मेरा आशीर्वाद मनावर श्रीसंघ पर सदा रहेगा। मार्च में मालवा निमाड़ ओर मनावर में आगमन होगा।कहा कि हमारे गुरु के सपने को साकार कर
मनावर राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी ओर लोहर पट्टी स्थित पार्श्वनाथ मंदिर के विकास कार्यो को आगे ले जाना है।हम सब मिल गुरुदेव के सपने को साकार करेगे।मुनि ने गुरु सप्तमी महात्सेव पर धार्मिक कार्यक्रमो का लाभ लेने वाले सभी परिवारों को बहुत साधुवाद दिया। ज्योतिषरत्न मुनि द्विव्यचंद्रविजय महाराज ने जाजम बिछाने की धार्मिक विधी करवाई गई।

साथ ही मोजूद समाजजनों को

मनोनित आचार्य हितेशचंद विजय महाराज ने मोबाईल पर सभी को महा मांगलिक श्रवण करवाया गई। श्वेतांबर श्रीसंघ के सदस्यों द्वारा आज गुरूवार को आगामी 17 दिसंबर को नगर भोज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सर्वधर्म समाज के 20 मुखियाओं को आमंत्रण पत्रिका देकर पूरे समाज को आने का न्यौता भी दिया गया है।यहां नगर के सबसे बडे आयोजन को सफल बनाने के लिये युवाओ ओर समाजजनों की महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई। कार्यक्रम में 15 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी अश्विन खटोड़,16 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम के लाभार्थी राकेश खटोड़,जाजम का चढ़ावा के लाभार्थी राहुल खटोड़,मुनीम बनाने का लाभ रुपेन्द्र,धर्मेन्द सालेचा,गुरुदेव के मंदिर सजाने का लाभ संतोषकुमार डुंगरवाल ने लिया है।इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेशचंद्र खटोड़,पारसमल नवलखा, सुदर्शन फूलेरा, संतोष काकरेचा, सुमित खटोड़ मोजूद थे।

- Install Android App -

Don`t copy text!