हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराये जाने की मांग की गई है।
- Install Android App -
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले में हुई अति वर्षा के कारण किसानों के खेत में लगी हुई सोयाबीन फसल खराब हो गई है। यह महंगी फसल होती है। जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होगी। इस हेतु सोयाबीन फसल का अतिशीघ्र सर्वे कराया जाना अति आवश्यक है। अतः किसानों की सोयाबीन फसल का सर्वे तत्काल कराया जावे, ताकि किसानों को अविलम्ब बीमा एवं मुआवजा राशि प्रदाय की जा सके।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |