ब्रेकिंग
भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने

गुर्जर छात्रावास हरदा में आयोजित किया गया विधायक प्रतिभा सम्मान समारोह

हरदा :- सोमवार को हरदा के गुर्जर छात्रावास सभागृह में विधायक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के संरक्षण में कौशल एवं श्री विकास समिति के सहयोग से किया गया। जिसमे कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उनके परिजनों व शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए।

उक्त कार्यक्रम में केरियर मार्गदर्शन बना समारोह की खास पहचान, कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा देने के लिए भोपाल, खंडवा और इंदौर से आमंत्रित केरियर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, प्रोफेशनल कोर्सेस, एडमिशन प्रक्रिया एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई। 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने जानकारी का लाभ प्राप्त किया।

 

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि एक नई उड़ान का अवसर है। हरदा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परन्तु ज़रूरत है उन्हें मंच और दिशा देने की।

कौशल श्री विकास समिति के अध्यक्ष सतीश बिल्लौरे द्वारा कहा गया कि यह आयोजन केवल बच्चों को सम्मानित करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक प्रेरणा देने का प्रयास है। हम इस परंपरा को हर साल और बड़े स्तर पर जारी रखेंगे।”

इस अवसर पर अशोक पाराशर, राजकुमार बांके, सुनील सोनी, सुदीप काशिव, गौरीशंकर उपरीत, चेतन रैकवार, सहित जिले भर से पधारे शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक विद्यार्थी व उनके परिजन उपस्थित थे।