दो दिन पूर्व कांस्टेबल अपने साढ़ू के साथ शादी में गया और दूसरे दिन पत्नि को धमकी भरा फोन आया कि 40 लाख लाओ और अपना पति ले जाओं महिला पहुंची पुलिस के पास…
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना : जिले संबलगढ़ थाना क्षेत्र में एक अपहरण का मामला सामने आया हैं, और अपहरण भी पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल शिवशंकर रावत का और अपहरणकर्ता ने रावत की पत्नि से कांस्टेबल की रिहाई के लिए 40 लाख की मांग की घबराई पत्नि पहुंची संबलगढ़ थाना। महिला की शिकायत में एक्शन में आई पुलिस ने देर 12 जून देर शाम तक कॉन्स्टेबल शंकर रावत और उसके साढ़ू को करौली राजस्थान से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
40 लाख रुपए लेकर आओ और अपना पति ले जाओ –
पदस्थ कॉन्स्टेबल शंकर रावत मूलत विजयपुर तहसील के ग्राम सुनवई का निवासी है, जो पत्नी और बच्चे के साथ सबलगढ़ में रहता हैं। थाने से अवकाश लेकर घर गया। 11 जून की दोपहर शंकर अपने साढ़ू योगेंद्र निवासी मांगरौल सबलगढ़ के साथ घर से निकला था। इसके बाद बुधवार की सुबह 5 बजे शंकर की पत्नी लक्ष्मी के मोबाइल पर पर शंकर के नंबर से कॉल आई दूसरी ओर से बात करने वाला शंकर के बजाय कोई अन्य था | उसने लक्ष्मी से कहा कि 40 लाख रुपए लेकर आओ और अपना पति ले जाओ। अब पुलिस ने मामले की खोजबीन की हैं। जानकारी यह निकलकर सामने आ रही हैं कि पत्नि से रुपया लेने के अपने ही अपहरण की घटना कांस्टेबल ने रची हैं। अभी पुलिस जांच में लगी है।