Mousum Update : नवंबर के अंतिम सप्ताह में तेज सर्द हवाओ के साथ प्रदेश मे होगी है बारिश…पढ़िए पूरी खबर
भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग में सर्द हवाओ, बादल छाने के साथ बारिश की संभावनाएं
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : प्रदेश में मौसम में धीरे धीरे तेजी आ रही है। दीपावली के बाद से सर्दी में तेजी आने लगती है वहीं दिन में जरुर गर्मी लगती है । मौसम विभाग के अनुसार माह के अंत में प्रदेश में मौसम में खासा बदलाव देखा जा सकेगां कारण बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा जिससे प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है। 25-26 नवंबर को प्रदेश पश्चिमी हिस्से में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है और इस दौरान मावठा गिरने के भी आसार है। इसके साथ तापमान गिरने के साथ ही तेज सर्दी पडे़गी। मौसम में बदलाव आमजन को 23 -24 तारीख से अहसास होने लगेगा। प्रदेश में इंदौर भोपाल उज्जैन नर्मदापुरम में 26 से 28 नवंबर के मध्य हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। दिसंबर का पहला सप्ताह लोगो को सख्त सर्दी अहसास करायेगा। तेज ठिठुरन और सर्द हवाएं लोगो को परेशान कर सकती है।