MP कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने थामा भाजपा का दामन, सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदायता
Bhopal : आज मध्यप्रदेश में फिर पार्टी छोड़कर दल बदलने का सिलसिला जारी है। आज कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है जहा कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर वो बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए। सिद्धार्थ तिवारी , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती है।
आज सीएम शिवराज ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिद्धार्थ तिवारी ने कहा की वो प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रभावित होकर और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थाम रहे है। उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश उचाइयों की और अग्रसर है।