ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

MP में गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस की शर्मनाक हरकत : करंट से किसान की मौत के बाद शराब पीकर पहुंचे SI और जवान, परिवार वालों से की अभद्रता, TI के पहुंचते ही भाग गए

मकड़ाई समाचार दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया में पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में किसान की खेत पर मोटरपंप चलाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर थाने से SI, हेड कांस्टेबल और एक जवान शराब के नशे में किसान के घर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने शोकाकुल परिजन से अभद्रता की।

सरपंच ने पुलिस कर्मियों के शराब पीकर आने की खबर थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले ही SI और अन्य जवान भाग गए। थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच के बाद देर रात शव इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही, पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का रिपोर्ट SP को भेज दी। पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।

मृतक किसान
मृतक किसान

लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में रहने वाले किसान दर्शन (47) पुत्र लक्ष्मण जाटव मंगलवार रात खेत पर पहुंचे। यहां पानी देने के लिए खेत पर लगा मोटरपंप चलाया, तभी बिजली के तारों के संपर्क में आ गए और करंट लगने से मौत हो गई। ये खबर लांच थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को देर रात मिली।

थाना प्रभारी शर्मा ने SI व बीट प्रभारी वेद सिंह, प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह परिहार, सिपाही सालिगराम मांझी व अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। इनमें से SI वेद सिंह, प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह और सालिगराम मांझी नशे में थे। गांव वालाें के मुताबिक, पुलिस कर्मियों ने शराब इतनी ज्यादा पी रखी थी, ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। यह देख परिजन और गांव के लोगों ने शव उठाने से रोक दिया।

- Install Android App -

पुलिस कर्मियों ने परिजनों से अभद्रता की। यह देखकर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। गांव के सरपंच ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस कर्मी भाग निकले। थाना प्रभारी ने मौके पर ही कागजी कार्रवाई की। शव उठवाकर पीएम के लिए इंदरगढ़ अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने रात में ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की हरकत के बारे में बताया और रोजनामचे में भी रिपोर्ट डाली।

नशे की हालत में दोपहर में पहुंचा पुलिस का जवान

बुधवार सुबह 9 बजे इंदरगढ़ अस्पताल में किसान के शव के पीएम की तैयारी चल रही थी, तभी लांच थाने के बाकी पुलिस कर्मियों के साथ नशे में धुत सिपाही सालिगराम मांझी अस्पताल पहुंच गया। यहां मृतक के परिजन के बीच खड़े होकर कांस्टेबल मांझी इधर-उधर फोन लगाता रहा। फोन पर भी ठीक से बात नहीं कर पा रहा था। जब मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियो बनाया। पूछा कि ड्यूटी पर हो, तो बोला- नहीं, हम ड्यूटी पर नहीं है फिर बोला- हम भी इंदरगढ़ के हैं।

SI और हेड कॉन्सटेबल पर हुई कार्रवाई

रात में सूचना मिलने पर SI वेदसिंह, हेड कांस्टेबल हाकिम सिंह को बाकी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर भेजा गया था। सरपंच ने बताया कि ये शराब के नशे में हैं। मैं वहां पहुंचा, तो ये सभी भाग गए थे। मैंने शव को पीएम के लिए भिजवाया और वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया। प्रतिवेदन भी वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा है। SI और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच किया जा चुका है।

-भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी लांच