ब्रेकिंग
Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 5 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे केंद्रीय मंत्री श्री उईके आज 6 नवंबर को हरदा आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बना कर वायरल करने वाले को क्राइम ब्रांच पुल... हरदा: सीमांकन के लिए महिला किसान हो रही परेशान, सीमांकन के आदेश जारी होने के बाद भी आज नहीं पहुंचे ग... हरदा: प्रोफेसर और डॉक्टर काटकर के बीच विवाद ने पकड़ा तुल, वीडियो जारी कर बोले प्रोफेसर और छात्र नेता... खातेगांव: यादव परिवार ने दान में दी आधा एकड़ जमीन पर बन रहा श्री श्री राधा बृज सुंदर इस्कॉन मंदिर ,... हंडिया : दीपावली की छुट्टीयो में अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल की खिड़की तोड़कर राशन सहित स्कूल से गै... खातेगांव मंडी में शुभ मुहूर्त में नीलामी कार्य प्रारंभ, उत्साह के साथ भाग लिया कर्मचारियों, व्यापारी... खातेगांव मे बाइक रैली से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ, 9 नवंबर तक मनेगा न्यायोत्सव, 

MP में 400 किलो गांजा जब्त, पिकअप में नारियल के नीचे छिपाकर ले जा रहा था आरोपी

मकड़ाई समाचार अनूपपुर। गांजा के खिलाफ अनूपपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है। वहीं गांजा तस्करी कर रहे तस्कर मौके का फायदा भाग गए। पकड़ा गया गांजे का खेप छत्तीसगढ़ से अनुपपूर आ रहा था। जैतहरी थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल जैतहरी पुलिस को मुखबिर से गांजे की तस्करी की जानकारी मिली। सूचना पर जिला पुलिस एक्शन मोड में आकर वाहनों पर नजर रख रही थी। सूचना पर पुलिस ने आस्था पेट्रोल पम्प जैतहरी के पास एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में रोड के किनारे खड़ा देखा। पिकअप चालक मौके से फरार था। वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में कच्चा नारियल लोड मिला। नारियल हटाने पर प्लास्टिक की बोरी में लगभग 400 किलो गांजा रखा हुआ था।

- Install Android App -

गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है। पिकअप की कीमत 10 लाख रुपए है। इस तरह कार्रवाई के दौरान जब्त मशरूका की कीमत 50 लाख रुपए है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत पुलिस ने अपराध जब्त कर लिया है। पिकअप मालिक की तलाश की जा रही है।

कोतवाली पुलिस मे पकड़ा 43 किलो गांजा

एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस मे 43 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस को मुखबिर से जैतहरी से अनूपपुर की तरफ संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने हर्री-बर्री फाटक के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट आते देखी। चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने चालक को घेराबंदी कर ग्राम भगतबांध में पकड़ा लिया। कार से पुलिस ने 43 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख रुपए है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।