ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

MP विधानसभा चुनाव के लिए AAP-BSP की रणनीति, सियासी मैदान में उतरेंगी कुछ इस तरह

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा नजदीक आते ही रैली और रोड शो ताबड़तोड़ किए जा रहे हैं। सियासी रण में जीत का शंखनाद करने के उद्देश्य से हर पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आठ सभाएं करेंगी। पार्टी ने उनका कार्यक्रम तय कर दिया है सभाएं उन स्थानों पर रखी जा रही हैं जहां पार्टी को सीटें बढ़ने की उम्मीद है। वह 16 नवंबर से प्रदेश में दौरे शुरू करेंगी। 26 तक आठ स्थानों पर सभाएं लेंगी। इसमें एक-एक सभा भोपाल और जबलपुर में भी शामिल है। इसके अलावा रीवा और चंबल संभाग में तीन-तीन सभाएं होंगी। बसपा का इन क्षेत्रों में प्रभाव है। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में सात स्थानों पर रोड शो करेंगे। जिन शहरों में केजरीवाल का रोड शो तय हुआ है उनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, छतरपुर, रीवा और जबलपुर शामिल है।