मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : गांव से लापता युवती का शव एक कुए में तैरता हुआ नजर आया मामले में पुलिस ने जांच कर युवक और उसके अन्य दो मित्रो पर अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मड़वासा में मंगलवार की शाम नंदनी कुशवाह उम्र 20 वर्ष जो कि 17 अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी। जब शाम को माता पिता खेत से काम कर घर लौटे तो बेटी घर में नही मिली उन्होने काफी खोज बीन की मगर कोई जानकारी नही लगी। मामले में उन्होने स्थानीय थाने में युवती के गुम होने और पड़ोसी युवक ईशु राठौर पर युवती को बरगलाकर भगाने का आरोप भी लगाया । पुलिस को एक सुराग मिला की अगर युवक पर सख्ती से पूछताछ करेगे तो मामले की पर्त खुलेगी। वहीं दो दिन बाद 19 अक्टूबर की दोपहर नंदनी की लाश गांव के कुएं में तैरती हुई मिली।
ब्रेकिंग