MP BIG NEWS : एक वर्ष से फरार हथियारों के सौदागर बदमाश गोपाल के पास 3 पिस्तौल व जिंदा कारतूस जप्त, खरगोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आरोपी से 03 पिस्टल मय जिन्दा राउंड के जप्त
मकड़ाई समाचार खरगोन। गत दिवस थाना प्रभारी खरगोन को मुखबिर से सूचना मिली कि सतीपुरा थाना भगवानपुरा का सिकलीगर गोपाल जो देशी पिस्टल (हथियार) लेकर बिस्टान तरफ से खरगोन बेचने के लिए आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर रवाना हुई। थाना प्रभारी ने मुखबिर से गोपाल का हुलिया जाना। जो काले रंग की बिना नम्बर वाली हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल से रवाना हुआ है। बाईक की पीछे सीट के पास सफेद पीले रंग की थैली मे देशी पिस्टल बांधकर रखी है। जिसके उपरांत हमराह फोर्स ने बिस्टान रोड़ भोंगा नाला पहुंचकर स्टॉपर लगाकर चैकिंग लगवाई। कुछ समय इंतजार करने के बाद तकरीबन रात्रि 10.40 बजे के आसपास चैकिंग के दौरान बताये हुलिए का एक व्यक्ति बिना नम्बर की हिरो स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल से खरगोन तरफ आ रहा था।
देशी पिस्टल के साथ धराया
मुखबिर के बताये अनुसार मोटरसाईकिल पर सीट के पीछे थैली मे कुछ बंधा हुआ था। जो पुलिस चैकिंग देखकर गाड़ी पलटाकर वापस भागने लगा। आखिरकार पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा गया। हिकमतअमली से नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम गोपाल पिता सोभाग सिंह भोण्ड जाति सिकलीगर उम्र 38 वर्ष निवासी सतीपुरा थाना भगवानपुरा खरगोन का होना बताया। बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक रंग के पीछे सीट मे बंधी सफेद पीले रंग की थैली को खोलकर देखा तो 02 नग देशी पिस्टल मिले व आरोपी की तलाशी लेते उसकी कमर मे पीछे की ओर एक लोडेड पिस्टल मिली जिसकी मेगजिन में 02 जिंदा कारतूस लगे हुए थे। लोअर के जेब मे एक कीपेड मोबाईल मिला। पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेन्स मांग तो नही होना बताया। आरोपी से बाईक और 03 पिस्टल, 02 जींदा राउन्ड सहित मोबाईल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गोपाल सिंह को थाना कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया की पिछले वर्ष जनवरी माह में पंजाब पुलिस भी अवैध पिस्टल सप्लाई करने के जुर्म में उसे तलाश करने आई थी। इसके बाद से ही वह बुरहानपुर जिले के थाना खकनार क्षेत्र के ग्राम पाचोरी में जाकर रहने लगा था। आरोपी गोपाल सिंह ग्राम पाचोरी से ही अवैध पिस्टल देश के कई राज्यों मे सप्लाई कर रहा था। आरोपी गोपाल सिंह के विरुद्ध विभिन्न राज्यों मे पंजीबद्ध अपराधों के संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्र 117/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
आरोपी के पास से जप्त 03 देशी पिस्टल कुल अनुमानित कीमत 60000 रुपये, 02 जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसायकिल जप्त की गई। गोपाल के विरूद्व कई थानों में अपराध पंजीबद्व है। बलकवाड़ा 263/21 25, 27 आर्म्स एक्ट, घरिन्डा अमृतसर देहात (पंजाब ) 199/20 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट और भगवानपुरा 239/10 25 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्व है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी खरगोन श्री रोहित अलावा और थाना प्रभारी कोतवाली श्री बी एल मंडलोई के नेतृत्व में उनि दिवान सिंह, प्र.आर.मनोज कुशवाह, प्र.आर.कैलाश, आर. अनिल, आर.आशीष,आर. रविन्द्र एवं थाना भगवानपुर से निरीक्षक वी. करील, उनि पदम सिंह मोर्य, आर. विरेश, आर. अनूप, आर. मोनू, महिला आर. आकांक्षा तथा प्रआर. लोकेश वास्कले, प्रआर. विजय जमरे, आर. दीपक तोमर, आर. तरुण, आर. सलमान, आर. मनीष पाठक व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रआर आशीष अजनारे, आर.275 अभिलाष डोंगरे, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र, आर. सोनू आदि की अहम भूमिका रही।
खरगोन से बृजभुषण दसोदी की रिपोर्ट