ब्रेकिंग
प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे

MP BIG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक के नाम गिरफ्तारी का वारंट जारी….. पढ़िए पूरी खबर

30 लाख का चेक बाउंस होने की शिकायत पर मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना।मप्र में इसी माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ऐसे में उनके खिलाफ कुछ मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं मुरैना के कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं पुलिस केस और कोर्ट की तारीखें सुमावली विधानसभा से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह का पीछा नहीं छोड़ रहीं। चेक बाउंस मामले में अजब सिंह के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही ऐसे मामले में अजब सिंह ने राजीनामा कर जमानत करवाई थी।

प्लाट का सौदा किया और चैक बाउंस हो गया

मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरा के दो भाई आशुतोष शर्मा और कृष्ण पीयूष शर्मा ने विधायक अजब सिंह से दो प्लाट का सौदा किया था। इसके एवज में विधायक अजब सिंह को आशुतोष ने 20 लाख और पियूष ने 28 लाख रुपये दिए थे। 48 लाख रुपये लेने के बाद भी विधायक कुशवाह ने दोनो शर्मा बंधुओ को प्लाट नही दिया और रुपया वापिस करने को तैयार हो गए।
इधर दोनो भाईयो ने कोर्ट मे शिकायत में बताया कि 48 लाख के बदले में विधायक ने हमें 13 लाख का एक प्लाट और 5 लाख नकद लौटाये है। बाकी 30 लाख का भुगतान के लिए 25 नंवबर 2020 को एक्सिस बंैक मालनपुर शाखा के नाम से चैक दिया। जिसका भुगतान एक माह में कराने का कहा अब ये चैक बाउंस हो गया है।

- Install Android App -

शर्मा बंधुओ ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई

अपने रुपयों के लिए विधायक अजब सिंह चक्कर लगाकर हुए परेशान शर्मा बंधुओ ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई तो जिला न्यायलय मामले की सुनवाई करते हए विधायक के खिलाफ गिरफतारी का वारंट जारी कर दिया है।सिविल लाईन थाना को निर्देश दिया है कि विधायक को 8 नवंबर तक कोर्ट में पेश किया जाएं।

पहले भी हुई चेक बाउंस की श‍िकायत

गौरतलब है कि सुमावली के विधायक के खिलाफ कुछ दिन पहले जौरी गांव निवासी मोहनलाल कुशवाह ने भी तीन लाख का चेक बाउंस होने की शिकायत की थी। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए 2 नवंबर को अजब सिंह कोर्ट में पेश हुए और मोहनलाल से समझौता कर मामले में 30 हजार के मुचलके पर जमानत ली थी