30 लाख का चेक बाउंस होने की शिकायत पर मामला दर्ज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना।मप्र में इसी माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ऐसे में उनके खिलाफ कुछ मामले भी सामने आ रहे हैं। वहीं मुरैना के कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं पुलिस केस और कोर्ट की तारीखें सुमावली विधानसभा से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह का पीछा नहीं छोड़ रहीं। चेक बाउंस मामले में अजब सिंह के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही ऐसे मामले में अजब सिंह ने राजीनामा कर जमानत करवाई थी।
प्लाट का सौदा किया और चैक बाउंस हो गया
मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरा के दो भाई आशुतोष शर्मा और कृष्ण पीयूष शर्मा ने विधायक अजब सिंह से दो प्लाट का सौदा किया था। इसके एवज में विधायक अजब सिंह को आशुतोष ने 20 लाख और पियूष ने 28 लाख रुपये दिए थे। 48 लाख रुपये लेने के बाद भी विधायक कुशवाह ने दोनो शर्मा बंधुओ को प्लाट नही दिया और रुपया वापिस करने को तैयार हो गए।
इधर दोनो भाईयो ने कोर्ट मे शिकायत में बताया कि 48 लाख के बदले में विधायक ने हमें 13 लाख का एक प्लाट और 5 लाख नकद लौटाये है। बाकी 30 लाख का भुगतान के लिए 25 नंवबर 2020 को एक्सिस बंैक मालनपुर शाखा के नाम से चैक दिया। जिसका भुगतान एक माह में कराने का कहा अब ये चैक बाउंस हो गया है।
शर्मा बंधुओ ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई
अपने रुपयों के लिए विधायक अजब सिंह चक्कर लगाकर हुए परेशान शर्मा बंधुओ ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई तो जिला न्यायलय मामले की सुनवाई करते हए विधायक के खिलाफ गिरफतारी का वारंट जारी कर दिया है।सिविल लाईन थाना को निर्देश दिया है कि विधायक को 8 नवंबर तक कोर्ट में पेश किया जाएं।
पहले भी हुई चेक बाउंस की शिकायत
गौरतलब है कि सुमावली के विधायक के खिलाफ कुछ दिन पहले जौरी गांव निवासी मोहनलाल कुशवाह ने भी तीन लाख का चेक बाउंस होने की शिकायत की थी। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए 2 नवंबर को अजब सिंह कोर्ट में पेश हुए और मोहनलाल से समझौता कर मामले में 30 हजार के मुचलके पर जमानत ली थी